Home छत्तीसगढ़ दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस के एसी कोच में लगी आग सभी सुरक्षित

दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस के एसी कोच में लगी आग सभी सुरक्षित

27
0

नुआपाड़ा (ओडिशा)

गुरूवार को दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस के एसी कोच में आग लग गई। हालांकि इस आगजनी की घटना पर जल्द ही काबू पा लिया गया जिसके एक घंटे बाद ट्रेन को गंतव्य स्थान रवाना किया गया इस आगजनी में कोई जनहानि और किसी प्रकार का नुकसान नहीं होने की जानकारी रेलवे ने दी है।

रेलवे की ओर से गई  जानकारी के अनुसार दुर्ग-पूरी एक्सप्रेस खरियार रोड स्टेशन पर खड़ी थी। ट्रेन के बी-3 कोच से धुआं उठता दिखाई दिया। इससे यात्री सहम गए और ट्रेन से बाहर निकल गए। रेलवे ने कहा कि घर्षण और ब्रेक के अधूरे रिलीज के कारण ब्रेक पैड में आग लग गई। लेकिन आग ब्रेक पैड तक ही सीमित थी, कोई नुकसान नहीं हुआ। एक घंटे के अंदर गड़बड़ी को ठीक कर लिया गया और ट्रेन को रात करीब 11 बजे रवाना कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि दो जून को बालासोर जिले के बहनागा बाजार स्टेशन के पास तीन ट्रेनों की टक्कर से भीषण रेल दुर्घटना हुई थी, जिसमें 288 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना ने पूरे देश को हिला दिया था। इसके बाद सरकार ने रेल सुरक्षा को और मजबूत करने की कवायद शुरू की है।