Home छत्तीसगढ़ कोरोना के चलते विपक्ष ने की शराब दुकान को भी बंद करने...

कोरोना के चलते विपक्ष ने की शराब दुकान को भी बंद करने की मांग

701
0

बालोद। गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय सिकोसा अर्जुंदा देसी व अंग्रेजी शराब दुकान में प्रतिदिन हजारों का भीड़ लग रहा है। वहीं राज्य सरकार के द्वारा 31 मार्च तक कोरोनावायरस के चलते शासकीय व निजी संस्थानों को पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। राज्य सरकार के आदेश अनुसार धार्मिक स्थल जैसे मेलाओ को नवरात्रि पर्व पर पूरी तरह ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगहों को राज्य सरकार पूरी तरह कोरोनावायरस से बचने पूरी तरह बंद किया गया है। लेकिन राज्य सरकार की कार्यशैली से भाजपाई काफी नाराज है गुंडरदेही शराब भट्टी बंद नहीं करने के मामले में क्या कहते हैं। भाजपा के नेता वही नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष कोमल सोनकर का कहना है कि राज्य सरकार के नियत में खोट है। इसलिए ज्यादा भीड़ बढ़ाने वाले जगह जैसे शराब भट्टी को बंद नहीं करना सरकार की मनमानी है। वही गुंडरदेही के वरिष्ठ पूर्व महामंत्री राजूअग्रवाल का कहना है कि ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाके को पूरी तरह राज्य सरकार बंद करवाएं तो शराब भट्टी को क्यों बंद नहीं करवा रहे हैं राज्य सरकार को शराब भट्टी से ज्यादा आय होने कारण भट्टी बंद नहीं करा रहे हैं जबकि शराब भट्टी में प्रतिदिन हजारों की संख्या में भीड़ होती है जिसके कारण भी काफी संक्रमण बीमारी होने की संभावना है। हम मीडिया के माध्यम से शराब भट्टी बंद करने की मांग कर रहे हैं वही गुंडरदेही के वरिष्ठ वह प्रदेश के किसान मंत्री अश्वनी यादव ने कहा कि सरकार जानबूझकर शराब भट्टी बंद नहीं कर रहे हैं क्योंकि शराब से ज्यादा आए राज्य सरकार को हो रही है और शराब भट्टी बंद नहीं करने से कहीं न कहीं बाहरी लोगों का आना-जाना शराब भट्टी में लगा रहता है। जो कभी भी करोना के चपेट में आ सकता है राज्य सरकार को इस पर जल्द निर्णय लेना चाहिए। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद जैन का कहना है कि स्कूल कॉलेज धार्मिक स्थल बन्द हो सकता है तो शराब भट्टी क्यों बंद नहीं हो रहा है। राज्य सरकार लगातार छल कपट से अपना सरकार चला रही है यदि शराब भट्टी बंद नहीं करते तो हम भाजपा के कार्यकर्ता मिलकर शराब भट्टी बंद करने की मांग को लेकर आंदोलन कर सकते हैं। वह कलेक्टर एसडीएम को ज्ञापन देंगे कि शराब भट्टी में प्रतिदिन हजारों की संख्या में गुंडरदेही ब्लॉक के मदिरा प्रेमियों को भी लगा रहता है जो कभी भी संक्रमण बीमारियों के चपेट में आ सकते हैं। इस चीज को ध्यान में रखकर सरकार को जल्द निर्णय लेना चाहिए कि शराब भट्टी को बंद करें वही गुंडरदेही ब्लॉक के अबकारी विभाग के अधिकारी से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के आदेश आने के बाद हम तुरंत बंद कर देंगे अब तक राज्य सरकार हमें शराब भट्टी बंद करने का आदेश नहीं दिया है और गुंडरदेही ब्लॉक के शराब भट्टी में लगभग अर्जुंदा गुंडरदेही सीकोसा मिलाकर 20 लाख रुपए की अंग्रेजी व देशी शराब की बिक्री हो रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गुंडरदेही छोटा सा ब्लॉक में 20 लाख रुपए की सरकार को फायदा हो रहा है तो शराब भट्टी इसलिए बंद नहीं कर रही है। कांग्रेस की राज्य सरकार व क्षेत्र के कांग्रेस की विधायक कुंवर सिंह निषाद से संपर्क करने पर उन्होंने कहा यह प्रदेश स्तर का मामला है राज्य सरकार यदि शराब भट्टी बंद करने की आदेश करें तो निश्चित रूप से हम उस भट्टी को बंद करवाएंगे और आगे ज्यादा कुछ नहीं कह पाऊंगा ब्लाक में कुल बिक्री गुंडरदेही देसी भट्टी में लगभग 4 लाख 50 हजार अंग्रेजी में लगभग 1 लाख 75 हजार अर्जुंदा भट्टी में कुल लगभग 6 लाख सिकोसा भट्टी में देसी 4 लाख 50 हजार अंग्रेजी में 1 लाख 75 हजार का लगभग शराब बेच रही है सरकार इसलिए बंद नहीं कर रहा है बंद कौन हो सकता है जिम्मेदार शराब भट्टी बंद करने सरकार गंभीर नहीं है।