मुंगेली/ मुंगेली जिले कई विभाग ऐसे हैं जहां अधिकारियों और कर्मचारियों की मनमानी से आम जनता त्रस्त हैं, उनके कार्यालय में न रहने से राज्य सरकार की कई योजनाओं को ग्रहण लग गया हैं, आम जनता जब कोई समस्या लेकर दफ्तर पहुंचती हैं तो अधिकारी दफ्तर से नदारद रहते हैं और मिटिंग या दौरे का बहाना बना दिया जाता हैं, यही हाल मुंगेली जिले के जिला खाद्य अधिकारी डीके बग्गा का हैं जिनके दर्शन बहुत ही दुर्लभ हैं। लोगों की माने तो पहले कलेक्टर राहुल देव द्वारा आये दिन विभागों का निरीक्षण किया जाता था जिसके चलते अधिकारियों और कर्मचारियों में कार्यालय में समय पर उपस्थित रहने को लेकर दबाव बना हुआ था, परंतु अभी वर्तमान में मुंगेली के कई विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों में कलेक्टर का दबाव काम नहीं आ रहा, क्योंकि ये कार्यालय समय में भी दफ्तर से नदारद रहते हैं जब कोई व्यक्ति किसी कार्य या जानकारी के संबंध में दफ्तर पहुंचता हैं तो अधिकारियों की गैरमौजूदगी से उसे निराशा ही हाथ लगती हैं, यही हाल हैं जिला खाद्य विभाग का, जहां जिला खाद्य अधिकारी डीके बग्गा आये दिन कार्यालय से गायब रहते हैं। ऐसे में आम जनता राशन एवं खाद्य की समस्याओं को लेकर कहाँ जाए ? ऐसे में कलेक्टर का कार्य और बढ़ता हैं क्योंकि जो कार्य संबंधित विभाग से हो सकता हैं अधिकारियों की अनुपस्थिति में वे कलेक्टर पास जाते हैं। मामले में मुंगेली के जनप्रतिनिधियों और नेताओं ने जल्द शिकायत करने की बात कही हैं। साथ ही कलेक्टर राहुल देव को समय समय पर सरप्राइज चेकिंग करने की पुनः आवश्यकता हैं साथ ही जिला मुख्यालय में न रहने वाले अधिकारियों को भी चिन्हांकित कर कार्यवाही करने की आवश्यकता हैं।