Home व्यापार Hero ने 61 हजार में लॉन्च की सस्ती बाइक, USB चार्जिंग और...

Hero ने 61 हजार में लॉन्च की सस्ती बाइक, USB चार्जिंग और ट्यूबलेस टायर

36
0

 नई दिल्ली

     कम्यूटर बाइक्स की डिमांड भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा है, और इस सेग्मेंट में हीरो मोटोकॉर्प का कोई जवाब नहीं है. अब देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी मशहूर मॉडल Hero HF Deluxe को अपडेट करते हुए इसके लेटेस्ट मॉडल को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस बाइक में नए मानकों के अनुसार अपडेटेड इंजन के साथ ही कुछ ख़ास फीचर्स को भी शामिल किया है, जो कि इसे बतौर कम्यूटर बाइक काफी बेहतर बनाते हैं.

Hero HF Deluxe को कंपनी ने कुल दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है, इसके बेस मॉडल किक-स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 60,760 रुपये और सेल्फ-स्टार्ट मॉडल की कीमत 66,408 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है. ये नई बाइक 4 नए रंगों में पेश की गई है, जिसमें नेक्सस ब्लू, कैंडी ब्लेज़िंग रेड, ब्लैक के साथ हैवी ग्रे और स्पोर्ट्स रेड के साथ ब्लैक कलर शामिल है. साथ ही एक नया ‘कैनवास ब्लैक’ वेरिएंट भी पेश किया गया है.

कैनवस ब्लैक (Canvas Black) एडिशन को पूरी तरह से ब्लैक थीम से सजाया गया है, जिसमें बॉडी पर कोई डीकैल नहीं दिया गया है. फ्यूल टैंक, बॉडी वर्क, फ्रंट वाइजर और यहां तक कि ग्रैब रेल, अलॉय व्हील, इंजन के साथ-साथ एग्जॉस्ट कवर सभी काले रंग में तैयार किए गए हैं, जो मोटरसाइकिल को एक स्लीक लुक देते हैं. कम कीमत में स्पोर्टी लुक का मजा लेने वालों के लिए ये एक बेहतर विकल्प साबित होगी.

नई Hero HF Deluxe में क्या है ख़ास:

Hero HF Deluxe भारतीय बाजार में काफी मशहूर है और Splendor Plus के बाद ये ब्रांड की दूसरी बेस्ट सेलिंग मॉडल है. 2023 एचएफ डीलक्स को एक नया स्ट्राइप्स पोर्टफोलियो भी मिलता है, जो बाइक के लिए एक नया ग्राफिक्स थीम है. नया स्पोर्टी ग्राफिक्स बाइक के विजुअल अपील को और भी बेहतर बनाते हैं. नए स्ट्राइप्स ग्राफिक्स को हेडलैंप काउल, फ्यूल टैंक, साइड पैनल और अंडर सीट पैनल पर देखा जा सकता है.

इस कम्यूटर बाइक के इंजन को नए RDE नॉर्म्स के तहत अपडेट किया गया है. इसमें कंपनी ने पहले की ही तरफ 97.2 सीसी की क्षमता का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया है जो अधिकतम 8 पीएस की पावर और 8 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. 2023 हीरो सेल्फ और सेल्फ i3S वेरिएंट में ट्यूबलेस टायर्स के साथ बतौर स्टैंडर्ड आती है, जबकि एक यूएसबी चार्जर (USB) वैकल्पिक एक्सेसरी के रूप में दिया गया है. अन्य फीचर्स के तौर पर इस बाइक में साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ, गिरने पर इंजन कट ऑफ और दोनों सिरों पर 130 मिमी ड्रम ब्रेक दिया गया है.