मुंबई
मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में 200 रन बनाने के बावजूद दो ओवर शेष रहते हार का सामना करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ब्रायन लारा ने कहा कि यहां पिच बल्लेबाजी के लिए इतनी आसान थी कि वह और दिग्गज सचिन तेंदुलकर फिर से खेल में वापसी करना चाहते हैं।
लारा ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”यह काफी सपाट है। मैं बस सचिन से बात कर रहा था और हम सोच रहे थे कि हम भी ऐसी पिच पर वापसी करना पसंद करेंगे। हमेशा यह स्थिति बनी रहती है कि जो भी टॉस जीतेगा वह लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेगा क्योंकि आप नहीं जानते कि ऐसी पिचों पर प्रतिस्पर्धी स्कोर क्या होगा।”
वेस्टइंडीज के इस पूर्व महान खिलाड़ी ने कहा, ”आज उन्होंने हमारे खिलाफ मन मुताबिक रन बनाये। हम जानते थे कि इस पिच पर काफी रन बनेंगे। हम जानते हैं कि उन्होंने यहां कई बार यहां 200 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल किया है। हम गेंदबाजी के समय कभी भी मैच पर पकड़ नहीं बना सके।”
मैच में शतकीय पारी के साथ मुंबई को यादगार जीत दिलाने वाले हरफनमौला कैमरून ग्रीन कहा कि उनकी टीम के दिमाग में नेट रन रेट का मुद्दा नहीं था। टीम इस मैच को सिर्फ जीतना चाहती थी।
मैच में 47 गेंद में नाबाद 100 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने कहा, ” हमारा इरादा मैच जीतने का था। हम वैसे भी सातवें ओवर में लक्ष्य का पीछा करने या अपने (नेट) रन-रेट को बढ़ाने की कोशिश करने वाले नहीं थे।”
उन्होंने कहा, ” हम जानते हैं कि वानखेड़े में मैच कितने करीबी हो सकते हैं, दोनों टीमें यहां खुलकर रन बनाती हैं। हम केवल जीत के बारे में सोच रहे थे और आरसीबी पर दबाव बनाना चाहते थे।”
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए फिट घोषित
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पूरी तरह से फिट हो गए हैं और वह भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और एशेज के लिए उपलब्ध होंगे।
बता दें कि जोश हेजलवुड इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के पहले हाफ में चोटिल होने की वजह से नहीं खेल सके थे।
उन्होंने अपना पहला मुकाबला 1 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था। उसके बाद वह आरसीबी के आखिरी लीग मैच से पहले चोटिल होकर स्वदेश लौट गए थे। हेजलवुड को इस साल की शुरुआत में एड़ी में चोट लगी थी। इसके बाद वह भारत के दौरे पर टेस्ट और वनडे दोनों ही सीरीज नहीं खेल पाए थे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के एक प्रवक्ता ने कहा, जोश हेजलवुड मामूली दर्द का अनुभव करने के बाद पिछले सप्ताहांत आईपीएल से स्वदेश लौटे। एक संक्षिप्त और एहतियाती आराम अवधि के बाद, हेजलवुड पिछले सप्ताह गेंदबाजी पर लौटे। वह डब्ल्यूटीसी और एशेज श्रृंखला के लिए फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए 17-खिलाड़ियों की घोषणा की है, 28 मई को टीम के रवाना होने से पहले अंतिम 15 खिलाड़ियों की घोषणा की जाएगी। डब्ल्यूटीसी फाइनल 7 जून से शुरु होगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एशेज टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी।