Home Uncategorized बीएसपी ने ग्राम चेटुआ में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया

बीएसपी ने ग्राम चेटुआ में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया

19
0

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की नि:शुल्क सुविधा काफी लंबे समय से उपलब्ध कराता आ रहा है। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। इसी क्रम में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग के सहयोग से नियमित रूप से चलाए जाने वाले स्वास्थ्य शिविर के तहत ग्राम चेटुआ में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
पिछले दिनों ग्राम चेटुआ में भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सीएसआर मेडिकल टीम से चिकित्सक डॉ ईशा कुजुर फार्मासिस्ट खिलावन कुंभकार एवं बीपी ब्लड परीक्षणकर्ता श्रीमती रेखा देव, पंजीयन कर्ता शंभू तथा विभाग की ओर से सीएसआर सहायक श्रीमती सीता सिन्हा उपस्थित थे। शिविर में कुल 25 मरीजों की जांच करके उनको दवाई वितरण किया गया जिनमें 12 पुरुष, 12 महिला तथा 1 बच्चा शामिल थे।