सरपंच को सौंपा दो लाख रुपये का चेक
जगदलपुर। संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने बुधवार को खूंटपदर की कोदई माता मेला में शिरकत की। ग्राम्य देवी की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक मेला में देवी पूजा पश्चात उन्होने समीप के ग्रामों से आए अन्य देवी- देवताओं से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर विधायक जगदलपुर श्री जैन ने सरपंच श्रीमती रायबली नाग को एक- एक लाख रुपये (कुल दो लाख रुपये) का चेक क्रमशः मेला- मड़ई तथा खेल गतिविधियों के संचालन के लिए सौंपा। उन्होने ग्रामवासियों से शांति व सौहार्द्रपूर्वक मेला मनाने की अपील करते कहा कि मेला- मड़ई बस्तरिया संस्कृति की जान है। इसकी ख्याति देश की सीमा से बाहर विदेशों तक में है। साथ ही कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है तब से आदिवासी संस्कृति के समस्त घटकों को संरक्षित करने राज्य सरकार कृत संकल्पित है। इस दौरान भूतपूर्व सरपंच शिरो नाग, सीताराम सेठिया, ग्राम देवी पुजारी घासीराम, पटेल श्रीराम, कोटवार श्रीमती दुरपुता, पुजारी सोन सिंग, चैतू सीताराम, देवी सिंग सेठिया, लखेश्वर, मनीराम, मेघनाथ, रामचंद्र, ईश्वर, कमलोचन, सुकरू नाग, मुरली, नीलावती, हेमा बघेल, रुपाए, लछनदेई, मेहतर मांझी, एमआइसी सदस्य राजेश राय, हेमू उपाध्याय, कुलदीप भदौरिया आदि मौजूद थे।