सरकार के द्वारा अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभान्वित करने का संकल्प हो रहा है पूर्णः-अमर सिंह
शासन की योजनाओ से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहेः-कलेक्टर
सिंगरौली। जिले के दूरस्त ग्राम पंचायत बगदारा में खण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन कर शासन की योजनाओ के लाभ से बंचित पात्र हितग्राहियो को शिविर में कराया गया लाभान्वित। विदित हो कि जिले दूरस्त ग्राम पंचायत बगदरा में आज खण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन चितरंगी विधानसभा के विधायक अमर सिंह के मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर अरूण परमार के गरिमामय उपस्थिति में आयोजित हुआ। शिविर को संबोधित करते हुये विधायक अमर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनाऐ संचालित कर अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभान्वित कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि यह सरकार किसानो कि सरकार है जहा प्रदेश के मुखिया द्वारा किसानो के हितलाभ हेतु दृढ़ासंकल्पित है अभी हाल ही में ओलावृष्टि से जो फसले किसानो की छति हुई थी उसका सर्वे कराया जा कर लाभ प्रदान कराया गया। साथ ही मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत महिलाओ को अत्म निर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है।
वही कलेक्टर श्री परमार ने जिले के उपस्थित अधिकारियो को निर्देश दिये कि शिविर में उपस्थित ऐसे हितग्राही जो जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ से बंचित है उनका आवेदन प्राप्त कर पंजीयन किया जाये। एवं जिले के विभागीय अधिकारी अपने अपने विभागो से संचालित हितग्राही मूलक योजनाओ का भी लाभ प्रदान करे। कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओ के लाभ से बंचित न रहे। वही शिविर के दौरान जिले के उपस्थित विभिन्न विभागो के जिलाधिकारियो के द्वारा विभागो से संबंधित हितग्राही मूलक योजनाओ को प्राप्त करने से संबंधित जानकारियो से उपस्थित जन समूह को अवगत कराया गया। तथा शिविर के दौरान प्राप्त आवेदन पत्रो मे से कई आवेदनो का निराकरण मौके पर ही किया गया। वही शेष आवेदनो का भी निराकरण निर्धारित समय सीमा के अंदर किये जाने हेतु आवेदको को अवगत कराया गया। इस अवसर पर एसडीएम चितरंगी असवन राम चिरावन, मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी एन.के जैन, अधीक्षण यंत्री विद्युत आर.पी मिश्रा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संजय खेडकर, महिला बाल विकास अधिकारी प्रवेश मिश्रा, उपसंचालक पशु डॉ. एमपी गौतम, जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी सिंह, खाद्य आपूर्ति अधिकारी सी.पी चन्द्रवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पचांयत चितरंगी,सहित जिलाधिकारी एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।