बिलासपुर। डी.एल.एस. महाविद्यालय के संस्थापक स्व. बसंत शर्मा का जन्म दिन डी एल एस परिवार ने नेत्रदान संकल्प शिविर का आयोजन कर मनाया।कार्यक्रम की शुरूआत बसन्त शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुई ।
सिम्स आई बैंक के सहयोग से नेत्रदान संकल्प शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर में 60 लोगों ने नेत्रदान करने का संकल्प लिया। प्राचार्य डॉ रंजना चतुर्वेदी ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में नेत्रदान के महत्व को स्पष्ट करते हुए सबको इस पुनीत अभियान का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया। स्टाफ के सदस्यों ने स्व. बसन्त शर्मा के द्वारा देखे गए स्वप्नों को पूर्ण करने का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय में प्रस्तावित नवीनतम भवन का भूमिपूजन भी सम्पन्न हुआ। इसमें संजय शर्मा, ज्योति शर्मा, सतीश शर्मा, सन्ध्या शर्मा, पार्थ शर्मा, अनंत शर्मा, उमेश जाधव, राकेश दीक्षित, अशोक जोशी, डॉ प्रताप पाण्डेय, प्रीतपाल सिंह ढल्ला, सुनीता द्विवेदी, डॉ गीता तिवारी, डॉ. नेहा बेहार, डॉ. स्वाति शर्मा, राजेश सिंह, नाजनीन खान, संगीता बंजारे, शोभना कोशले, रसिका लोणकर, सारिका श्रीवास्तव,डॉ. मिठु अधिकारी, आकांक्षा शर्मा, मिनी गुप्ता, चैतन्य जाधव, साक्षी श्रीवास, सुमीत दुबे, डॉ कृष्ण कुमार वर्मा, अंकित दुबे, तरुण लहरे, पालेश्वर बरगाह, अविनाश निर्मलकर, मुकेश देवांगन, टीकाराम पटेल, राकेश शर्मा, नितिश शर्मा, महेश जांगड़े, धरमपाल पोर्ते, हितेश जायसवाल, सत्येन्द्र कैवर्त्य, आशुतोष साहू, इन्द्रकुमार, पुरूषोत्तम, संजय, राघव शर्मा, आदि उपस्थित रहे।