Home Uncategorized जिला पंचायत सभापति अंबालिका करेगी नेत्रदान..कायम की मानवता की मिसाल…जनसेवा के लिए...

जिला पंचायत सभापति अंबालिका करेगी नेत्रदान..कायम की मानवता की मिसाल…जनसेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली इस नेत्री का कार्य प्रशंसनीय…

77
0

बिलासपुर-मुंगेली/ ऐसा कहा जाता हैं कि जीते जी रक्तदान और मरणोपरांत नेत्रदान सच्ची मानव सेवा हैं, लेकिन जब वक्त आता है तो अधिकतर लोग इस मानव सेवा को भूल जाते हैं। लेकिन मुंगेली जिला पंचायत सभापति अंबालिका साहू ने एक नई मिशाल कायम की हैं, उन्होंने मृत्यु उपरांत नेत्रदान करने का संकल्प लिया।
श्रम कल्याण मंडल सदस्य एवं मुंगेली जिला पंचायत सभापति अंबालिका साहू ने कहा कि मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि जन सेवा है,सेवा के साथ जरुरत मंद लोगों को दान देना है, जिस तारतम्य में अपने परिवार की सहमति से मैंने निर्णय लिया कि मरणोपरांत मेरी आंखों से कोई दुनिया देख सके। आपको बता दे कि श्रम कल्याण मंडल सदस्य, जिला पंचायत मुंगेली सभापति श्रीमती अंबालिका साहू मोहभट्ठा सरगांव क्षेत्र से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य हैं, और वे अपने बिल्हा विधानसभा में बहुत ही सक्रिय और लोकप्रिय हैं। श्रीमती अंबालिका साहू ने सिम्स बिलासपुर के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक से भेंट कर मृत्यु पश्चात नेत्रदान करने की मंशा जाहिर की, नेत्र विभाग के अधिकारियों ने उनकी निष्ठा को देखते हुए तत्काल पेपर की कार्रवाई पूरी की। श्रीमती साहू ने कहा कि मृत्यु के बाद जीवन का अंत हो जाता है, शरीर का कोई अंग काम का नहीं रहता, लेकिन मृत्यु उपरांत कुछ समय तक आंखों को प्रत्यारोपित किया जा सकता है, जिसे ध्यान में रखते हुए स्वप्रेरणा से जरुरत मंद लोगों को आंख दान करने का दृढ़ संकल्प लिया, जिससे मेरी आंखों से कोई दुनिया की खुबसूरती को देख सके,आज का दिन मेरे लिए अहम है।