मुंगेली/ एक समय ऐसा था जब बोरे बासी सिर्फ छत्तीसगढ़ राज्य के मजदूरों और किसानों का सबसे प्रिय आहार था, परंतु अब छत्तीसगढ़ के बोरे बासी को देश के साथ-साथ विदेश के लोग भी बड़े चाव, शौक से खा रहे हैं। आपको बता दें कि बोरे बासी छत्तीसगढ़ की संस्कृति और आहार का अभिन्न अंग रहा है और प्रदेश के मजदूर और किसान गर्मी के दिनों में बोरे बासी खाकर ही अपने काम पर निकलते थे।
आपको बता दे कि पिछले साल ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रमवीरों, मजदूरों के सम्मान में खुद बोरे बासी खाया था। उसी प्रकार इस वर्ष भी उन्होंने 1 मई मजदूर दिवस को बोरे बासी तिहार के रूप में मनाने अपील की हैं। जिसके चलते पूरे प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों, मजदूरों, जनप्रतिनिधियों, नेताओं, किसानों सहित आम जनता भी बोरे बासी खाकर मजदूरों का श्रमिकों के प्रति सम्मान व्यक्त कर रहे हैं।
इसी क्रम में आज मुंगेली स्थित गढ़कलेवा में नगर पालिका के सभापति रोहित शुक्ला, सभापति राहुल कुर्रे, युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश छेदईय्या, मुंगेली जिला युवक कांग्रेस के महासचिव आयुष शुक्ला ने भी बोरे बासी खाकर मजदूरों के प्रति सम्मान व्यक्त किया तथा विश्व मजदूर दिवस की बधाई दी हैं और मजदूरों को जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद करने की बात कही।