नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आईपीएल पर रोक लगा दी है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि हमने किसी भी खेल गतिविधि पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है, जहां लोग बड़ी संख्या में आईपीएल की तरह इकठ्ठा होंगे। कोरोनो वायरस के रोकथाम के लिए यह जरूरी है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने आगे बताया कि कोरोना वायरस को रोकना सबकी जिम्मेदारी है, सर्दी-खांसी के लक्षण दिखने पर घर में रहें और दिल्ली में सभी तरह के सम्मेलन और सेमिनार पर रोक लगा दी गई है और सारे इवेंट रद्द किए जाएंगे। आपको बताते जाए कि दिल्ली में स्कूल-कॉलेज से लेकर सिनेमा हॉल तक सब कुछ 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है।