Home विदेश विसलब्लोअर चेल्सी मैनिंग रिहा

विसलब्लोअर चेल्सी मैनिंग रिहा

349
0

वॉशिंगटन। विसलब्लोअकर चेल्सी मैनिंग को गुरुवार को रिहा कर दिया गया है। उन्होंने वीकीलीक्स के दस्तावेज मुहैया कराने से इनकार कर दिया था। इसके बाद दोबारा उन्हें जेल में बंद कर दिया गया था। एक फेडरल जज ने उन्हें रिहा करने का आदेश दिया। वह जेल में दो बार सूइसाइड की भी कोशिश कर चुकी हैं।
वह सेना में एक ऐनलिस्ट के तौर पर काम करती थीं और हजारों डॉक्युमेंट उन्होंने लीक कर दिए थे। उन्हें रिहा किया गया है लेकिन आज कोर्ट में सुनवाई होनी है। उनकी वकील ने कहा, मैं पहले ही कह चुकी हूं कि वह अपने सिद्धातों को साथ समझौता नहीं करेंगी चाहे उन्हें जान क्यों न गंवानी पड़े।
यूएस डिस्ट्रिक्ट जज ऐंथनी त्रेंगा ने अपने आदेश में लिखा कि अब उनको पेश होने की जरूरत नहीं है और अब उनको हिरासत में भी नहीं रखा जाएगा। पूर्व मिलिटरी अधिकारी पिछले मई से जेल में थीं। वीकीलीक्स मामले में जानकारी न देने की वजह से उन्हें ग्रैंड जूरी के सामने पेश किया गया था।
उन्हें एक बार कोर्ट ने 35 साल जेल की सजा सुनाई थी लेकिन अमेरिका के उस वक्त के राष्ट्रबति बराक ओबामा ने उनकी सजा माफ कर दी थी और उन्हें रिहा कर दिया गया था। बाद में उन्हें जूलियन असांज के बारे में जानकारी देने के लिए फिर से हिरासत में ले लिया गया था। हालांकि अब उन्हें रिहा कर दिया गया है।