रायपुर। कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को रायपुर में 44 समेत राज्यभर में 326 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं अब कुल 994 सक्रिय केस हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजनादंगांव में 31, धमतरी में 22, सूरजपुर, बिलासपुर में 20-20, कांकेर में 24 समेत अन्य जिलों में मरीज मिले हैं। एक दिन में 4881 सैंपल जांच में पाजिटिविटी दर 7.44 प्रतिशत रही।
राज्य में 4881 सैंपल जांच में 7.44 प्रतिशत पाजिटिविटी दर
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने जनसामान्य के बीच कोविड अनुरूप व्यवहार के व्यापक प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए हैं। कोरोना नियंत्रण अभियान के राज्य नोडल अधिकारी डाक्टर सुभाष मिश्रा ने कहा कि सर्दी, खांसी, जुकाम एवं बुखार के लक्षण वाले व्यक्तियों की तत्काल कोविड-19 जांच कराएं। बुजुर्गों व डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, कैंसर, किडनी आदि बीमारियों के पीड़ितों एवं कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्ति भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें।
देखें जिलेवार आंकड़ा
बलरामपुर, नारायणपुर से 1-1, कोरिया, बालोद, बलौदाबाजार से 7-7, बेमेतरा, जांजगीर-चांपा 8-8, गरियाबंद, कोरबा से 9-9, रायगढ़ से 10, दंतेवाड़ा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 1-1, महासमुंद से 12, सरगुजा से 14, बिलासपुर से 20, बीजापुर से 24, दुर्ग से 29, राजनांदगांव से 21, धमतरी से 11, सूरजपुर से 22, कांकेर से 31, रायपुर से 44 कोरोना संक्रमित पाए गए। शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 994 हो गयी है।
उन्होंने भीड़-भाड़ एवं कम हवादार वाले स्थानों में मास्क लगाने, खांसते एवं छींकते समय रुमाल या टिश्यू पेपर से मुंह एवं नाक को ढंकने, सर्दी-जुकाम वाले व्यक्तियों के संपर्क में आने से बचने तथा व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखते हुए समय-समय पर हाथ धोते रहने के बारे में लोगों को जागरूक करने को कहा है।