Home Uncategorized संस्कारधानी के साहित्यकारों का महापौर के हाथों हुआ सम्मान

संस्कारधानी के साहित्यकारों का महापौर के हाथों हुआ सम्मान

30
0

राजनांदगांव। नगर निगम द्वारा आयोजित गणेश पर्व प्रतियोगिता में चयनित समितियों, चतुर्थ स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों के पुरूस्तार वितरण तथा नगर के साहित्यकारों को सम्मानित करने निगम सभागृह में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की उपस्थिति में गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महापौर सहित निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता, नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, निगम आयुक्त आशुतोष चतुवेर्दी के अलावा महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यों, पार्षदों, नामांकित पार्षदों ने साहित्यकारो के सम्मान के साथ साथ गणेश समितियो एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया। इसके अलावा आंगनबाड़ी के लिये 5 स्मार्ट टी.वी. एवं 88 दरी का वितरण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं साहिकाओं को अतिथियों द्वारा वितरण किया गया।
सम्मान समारोह में महापौर श्रीमती हेमा देशमुख सहित अतिथियों ने पं.बल्देव प्रसाद मिश्र स्मृति सम्मान धर्मअध्यात्म ज्योतिष एवं साहित्य के क्षेत्र में वरिष्ठ साहित्यकार आचार्य पं. सरोज द्विवेदी को, पदुमलाल पुनालाल बक्शी स्मृति सम्मान संस्कारशील व छत्तीसगढ़ी कला साहित्य के क्षेत्र में वरिष्ठ साहित्यकार एवं कलाधर्मी आत्माराम कोशा अमात्य को, गजानन माधव मुक्तिबोध स्मृति सम्मान प्रगतिशील साहित्य के क्षेत्र में वरिष्ठ साहित्यकार कुबेर साहू जी को, कुंज बिहारी चौबे स्मृति सम्मान जनवादी कविता व रंग कर्म के क्षेत्र में कृष्णा श्रीवास्तव को एवं पं. नन्दूलाल चोटिया स्मृति सम्मान हास्य व्यंग्य के क्षेत्र में गिरीश ठक्कर स्वर्गीय को साल श्रीफल, स्मृति चिन्ह व 5 हजार 1 सौ रुपए के चेक से सम्मानित किया गया।