टोरंटो। कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। विश्व के लिए महामारी के रूप में सामने आया यह वायरस हर दिन खतरनाक होता जा रहा है। इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं इस बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी जांच में पॉजिटिव पाए गयी है। वहीं इस वायरस के कारण कई लोग संक्रमित हुए है। कनाडाई मीडिया के हवाले से ये खबर सामने आई है। खबर है कि दोनों को आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा। कनाडाई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी का कुछ दिन पहले ही जांच के लिए सैंपल भेजा गया था, जिसका रिजल्ट पॉजिटिव आया है। बताया जा रहा है कि सोफी गुरुवार को ब्रिटेन से एक कार्यक्रम से लौटी थीं और उसके बाद उनमें फ्लू जैसे लक्षण दिखे थे। उसके बाद डॉक्टरों ने टेस्ट के लिए सैंपल लिए थे।
मीडिया में सोफी को कोरोना वायरस होने की खबर आने पर जस्टिन ट्रूडो ने ऐलान किया कि वे पत्नी से अलग रह रहे हैं। सोफी ट्रूडो की भी इसे लेकर सहमति है। यह भी खबर आ रही है कि जस्टिन ट्रूडो अभी अपने कार्यालय नहीं जा रहे हैं और सारा काम फोन पर ही निपटा रहे हैं। ट्रूडो अपनी सारी मीटिंग, फोन कॉल और वर्चुअल मीटिंग अपने घर से ही कर रहे हैं।