Home मध्यप्रदेश शहीद भीमा नायक महाविद्यालय में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

शहीद भीमा नायक महाविद्यालय में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

17
0

बड़वानी। मध्यप्रदेश भोज मुक्त क्षेत्रीय केंद्र बड़वानी द्वारा शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के स्वामी विवेकानंद सभागार में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ सुमेरसिंह सोलंकी ने सारगर्भित अभिभाषण देकर विद्यार्थियों को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने अपने अभिभाषण का आगमन रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है आप ध्यान मत दो किसी के लिए अपनी जान मत दो, लेकिन यदि आप ने रक्तदान किया, तो इससे बड़ा कोई दान नहीं हो सकता, क्योंकि वह किसी का जीवन बचा सकता है । सभी विद्यार्थियों ने कई बार रक्तदान किया शिविर में आए एक विद्यार्थी ने 40 बार रक्तदान किया जिसकी सभी ने प्रशंसा की।
जिला न्यायालय विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मानवेंद्र पवार व जिला विधिक सेवा अधिकारी दिलीप मुजाल्दा ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किये। भोजमुक्त विश्व विद्यालय प्रचार-प्रसार सुनिधि शर्मा ने बताया कि रक्त कोष जिला चिकित्सालय बड़वानी मध्यप्रदेश द्वारा क्षेत्रीय निदेशक मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय को रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए प्रशंसा पत्र दिया गया। शिविर में प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती जया शर्मा और केंद्रीय जेल बड़वानी के उप जेल अधीक्षक विनय काबरा द्वारा प्रशंसा पत्र वितरित किए गये।