रायपुर। मैकेनिकल विभाग की टीम ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ (सेरसा) रायपुर द्वारा आयोजित 20 वें डीआरएम कप अंतर्विभागीय क्रिकेट चैंपियनशिप जीत ली।
13 मार्च से प्रारंभ हुए डीआरएम कप अंतर्विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मंडल के 18 विभाग की टीमों ने शिरकत की। अंतिम खिताबी मुकाबले में मेकनिकल टीम ने डबल्यू आर एस की टीम को पराजित किया। द्वितीय उपविजेता टीम कमर्शियल रही ।फाइनल मैच के मैन आफ दी मैच मेकेनिकल टीम के योगेश निषाद रहे। मुख्य अतिथि संजीव कुमार अध्यक्ष सेकरसा एवं डीआरएम रायपुर तथा विशेष अतिथि अध्यक्षा सेक्रो श्रीमती मेघा एस कुमार द्वारा खिलाडियों को पुरुस्कृत किया गया।
टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कमर्शियल के स्वर्ण सिंह कलसी रहे जिन्होंने 2 नाबाद शतक के साथ 244 रन एवम 8 विकेट लिए, बेस्ट ऑलराउंडर एवम सर्वाधिक छक्का (25) मारने का पुरुष्कार में डबल्यू आर एस टीम के राजा रहे जिन्होंने 232 रन 2 अर्धशतक एवम 5 विकेट लिए, बेस्ट बल्लेबाज ,मेकेनिकल के जावेद रहे तथा बेस्ट गेंदबाज जफर रहे , बेस्ट विकेटकीपर कमर्शियल के कृष्कांत रहे , बेस्ट कैच इलेक्टिकल ओपी टीम के कमलकांत रहे बेस्ट फील्डर ऑपरेटिंग टीम के तिर्की रहे 50 वर्ष से अधिक उम्र के बेस्ट वेटरन खिलाड़ी का पुरुष्कार एस एंड टी टीम के जितेंद्र वेगड़ को मिला बेस्ट इकनोमिकल बालर मेकेनिकल के विक्की पाल रहे । बेस्ट अनुशासित टीम मेडिकल रही एवं बेस्ट जर्सी दल्लीराझहरा कॉम्प्लेक्स टीम को दिया गया।डीआरएम सर द्वारा वर्ष भर रेलवे के लिए मेडल जीतने वाले खिलाड़ी , कर्मचारियों के बच्चे जो क्रिकेट के छेत्र में सफलता हासिल किए एवम क्रिकेट संघ छत्तीसगढ़ के दो बीसीसीआई पैनल के स्कोरर मनोज तिवारी, सचिन टांक जो 21 जनवरी को इंडिया विरुद्ध न्यूजीलैंड के मध्य दूसरे इंटर नेशनल वन डे मैच रायपुर में ऑफिशियल स्कोरर होने के नाते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अपनी सेवाएं दी इन सभी को विशेष पुरुस्कार से सम्मानित किया ।
टूर्नामेंट में महिला कर्मचारियों का भी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था जिसमे सीनियर डीएफएम की टीम विजेता एवम एपीओ की टीम उपविजेता रही।मुख्य अतिथि ने खेल भावना के साथ इस भव्य आयोजन में सामिल होने वाले सभी टीम के खिलाडियों को बधाई दी एवम आयोजनकर्ताओं को शाबाशी दी साथ ही आयोजन को सफल बनाने हेतु मेडिकल , इंजीनियरिंग,आर पी एफ, एसएनटी, डीएलएस एवम इलेक्ट्रिकल जनरल विभाग की सराहना की ।
मैच के अंपायर जितेंद्र वेगड़ एवं मुजाहिद हक,स्कोरर राजेश प्रकाश, रवीश पाठक, विनोद शर्मा आनलाइन स्कोरर आर्यन और दीपांसु थे कोमेंट्रेटर के कार्य को बी के बारीक, अमरजीत कलसी,भास्कर गुहा एवम एल वी एसपी रेड्डी द्वारा किया गया ।
सम्पूर्ण मंच संचालन एल वी एसपी रेड्डी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीआरएम संजीव कुमार,विशेष अतिथि सेक्रो अध्यक्षा श्रीमती मेघा एस कुमार, डबल्यू आर एस के मुख्य कारखाना प्रबंधक संजय त्यागी, एडीआरएम इंफ्रा आशीष मिश्रा, वरिष्ठ मंडल खेल अधिकारी अनुराग तिवारी, मंडल खेल अधिकारी शिवाशीष कुमार सहित सभी शाखा अधिकारी एवम कर्मचारी तथा सेरसा सदस्य उपस्थित रहे।