बिलासपुर। मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय की अध्यक्षता में आज 24 मार्च को संपन्न हुई । बैठक में अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक देवराज, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर तथा समिति के सदस्यगण उपस्थित थे ।
बैठक के प्रारंभ में प्रभारी राजभाषा अधिकारी एवं वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर/लाइन अशोक कुमार ओझा ने समिति के अध्यक्ष एवं बैठक में उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया । तत्पश्चात रेलवे बोर्ड के मानक कार्यसूची के अनुसार अक्टूबर – दिसम्बर 2022 में हुई राजभाषा प्रगति की समीक्षा प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया ।
अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी ने अपने संबोधन में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में महाप्रबंधक महोदय से प्राप्त सुझाव एवं निदेशों से शाखाधिकारियों को अवगत कराया एवं इसका अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा।
समिति के अध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि मंडल में राजभाषा प्रचार-प्रसार का अनुकूल वातावरण निर्मित करने की दिशा में कार्य किया जाए। इस प्रयोजन हेतु प्रत्येक माह साहित्यकारों के कृतित्व पर व्याख्यान आयोजित करें, जिसमें शहर के साहित्यकारों को भी आमंत्रित किया जाय ।साथ ही उन्होने शाखाधिकारियों को राजभाषा प्रयोग-प्रसार की उतरोत्तर वृद्धि के लिए भी निदेश दिया ।