Home देश पीएम नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के दौरे पर

पीएम नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के दौरे पर

90
0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। वाराणसी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1780 करोड़ रुपये ज्यादा की अलग-अलग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के लिए आज वाराणसी में रहेंगे। सुबह करीब 10:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में वन वर्ल्ड टीबी समिट को संबोधित करेंगे।
दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में 1780 करोड़ रुपये से अधिक की अलग-अलग परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर एक विश्व टीबी शिखर सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। यह शिखर सम्मेलन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) और स्टॉप टीबी पार्टनरशिप द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीबी-मुक्त पंचायत पहल सहित अलग-अलग पहलों का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी छोटे टीबी निवारक उपचार (टीपीटी) और टीबी के लिए परिवार केंद्रित देखभाल मॉडल का आधिकारिक पैन-इंडिया रोलआउट भी जनता के सामने रखेंगे।
इसके अलावा प्रधानमंत्री टीबी को समाप्त करने की दिशा में किए गए कामों के लिए चुनिंदा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों और जिलों को भी पुरस्कृत करेंगे। मार्च 2018 में नई दिल्ली में आयोजित एंड टीबी शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने निर्धारित समय से पांच साल पहले, 2025 तक टीबी से संबंधित एसडीजी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए भारत का आह्वान किया था।
बता दें कि वन वर्ल्ड टीबी समिट लक्ष्यों पर और विचार-विमर्श करने का अवसर प्रदान करेगा। देश अपने टीबी उन्मूलन उद्देश्यों को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। यह राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रमों से मिली सीख को दिखाने को भी अच्छा अवसर होगा। शिखर सम्मेलन में 30 से अधिक देशों के अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों हिस्सा लेते हैं।