Home छत्तीसगढ़ भूमाफियाओं और जमीन दलालों को बचाने में लगी मुंगेली नगर पालिका…RTI में...

भूमाफियाओं और जमीन दलालों को बचाने में लगी मुंगेली नगर पालिका…RTI में दी जा रही भ्रामक एवं अधूरी जानकारी..

491
0

मुंगेली/ अभी हाल ही में मुंगेली जिला भूमाफियाओं और जमीन दलालों के कब्जे में हैं, जिले के शीर्ष स्तर के अधिकारी भी इन जमीन दलालों और भूमाफियाओं पर कार्यवाही करने से कतरा रहे हैं, कारण चाहे जो भी हो पर अधिकारियों की निष्क्रियता से जमीन दलालों और भूमाफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे है और जिसका पूरा फायदा ये जमीन दलाल जमीन खरीददारों को लूटकर उठा रहे है। अभी हाल ही में राज्य शासन द्वारा सरकारी जमीन को फ्री होल्ड करने दिशा-निर्देश जारी किया गया था, जिसके चलते मुंगेली के भूमाफिया और जमीन दलाल बेहद सक्रिय हो गए तथा अधिकारियों से मिलीभगत कर शासन के इस योजना का दुरुपयोग करने में दिन-रात एक कर दिए थे, जिसके विरोध में भाजपा और कांग्रेस ने ज्ञापन देकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी परंतु अभी तक न ही कांग्रेस ने आंदोलन किया और न ही भाजपा ने..जिससे जनमानस में इन दोनों पार्टियों के प्रति मोहभंग दिखाई दे रहा हैं। नगर पालिका से आरटीआई एक्टिविस्ट और सामाजिक कार्यकर्ता ने सूचना के अधिकार के तहत नजूल भूमि एनओसी के संबंध और वैध/अवैध कालोनियों के बारे में जानकारी मांगी गई थी परंतु नगर पालिका ने जो जानकारी भेजी गई हैं वो अधूरी और भ्रामकपूर्ण है, कई पन्ने की जानकारी को बिना सत्यापित कर जानकारी दी गई, साथ ही नजूल जमीन के एनओसी मामले में जो जानकारी नगर पालिका ने दी हैं उसमें दिनांक और क्रमांक सहित कई शब्द कटा हुआ है, इससे ऐसा प्रतीत होता हैं कि नगर पालिका ने जानबूझकर कर दिनांक और क्रमांक छुपाते हुए जानकारी प्रेषित की हैं, बहरहाल अधूरी जानकारी के संबंध में संबंधित अधिकारी से सम्पर्क करने की कोशिश की गई परन्तु उनसे संपर्क नही हो सका।