Home Uncategorized तमिल एसोसिएशन द्वारा आयोजित नववर्ष पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुई श्रीमती...

तमिल एसोसिएशन द्वारा आयोजित नववर्ष पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुई श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक

25
0

सांस्कृतिक संध्या ने बांधा आयोजन में शमा

रायगढ़– स्थानीय रेल्वे इंस्टीट्यूट में तमिल एसोसिएशन द्वारा उगादी पर्व बड़ी धूमधाम से उत्साह पूर्वक मनाया गया।इस अवसर पर श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक विशिष्ठ अतिथि के रूप के शामिल हुई।वही उन्होंने तेलगु एसोसिएशन के आयोजन की सराहना की।विदित हो कि उगादी फेस्टिवल मनाने के पीछे का इतिहास काफी प्रचीन है और इस त्योहार को कई सदियों से दक्षिण भारत के राज्यों में मनाया जा रहा है। इतिहासकारों का मानना है कि इस पर्व की शुरुआत सम्राट शालिवाहन या जिन्हें गौतमीपुत्र शतकर्णी के नाम से भी जाना जाता है, उनके शासनकाल में हुआ था। यह दिन किसानों के लिए एक खास अवसर होता था क्योंकि इस समय उन्हें नयी फसल की प्राप्ति होती थी। यही कारण है कि उगादी के इस पर्व को कृषकों द्वारा आज भी सम्मान दिया जाता है। उगादी वह पर्व है जो हमें दर्शाता है कि हमें अतीत को पीछे छोड़कर आने वाले भविष्य पर ध्यान देना चाहिए और किसी तरह के असफलता पर उदास नही होना चाहिए बल्कि सकारात्मकता के साथ नयी शुरुआत करनी चाहिए।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति पर झूमे दर्शकगण

गौरतलब हो कि स्थानीय रेल्वे इंस्टीट्यूट में तेलगु एसोसिएशन द्वारा आयोजित नववर्ष के कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के हाथो दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।वही इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी रखा गया।जिसमे तेलगु समाज के हर उम्र वर्ग की महिलाओ एवम युवतियों द्वारा बढचढ़कर हिस्सा लेते हुए अपनी नृत्य कला की छटा बिखेरी गई।हिंदी व तेलगु भाषा में दी गई आकर्षक नृत्य प्रस्तुति ने समूचे कार्यक्रम में दर्शको को कुर्सी से बांधे रखा।दर्शक तालिया बजाते हुए कार्यक्रम का लुत्फ उठाते हुए नजर आए।वही इस कार्यक्रम के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथो पुरस्कृत किया गया।

इनकी रही उपस्थिति

आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से महापौर श्रीमती जानकी काटजू,पूनम सोलंकी, सी एच रवि वर्मा, टी श्रीनिवास राव, पी गोविंद राव,राधा कृष्णा,ईश्वर राव,बसंत कुमार चौधरी सहित भारी संख्या में अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।