Home Uncategorized उत्साह के साथ मनाया गया श्रीमती सावित्री जिंदल का जन्मदिन

उत्साह के साथ मनाया गया श्रीमती सावित्री जिंदल का जन्मदिन

62
0

रायगढ़. ओपी जिंदल समूह की चेयरपर्सन इमरिट्स श्रीमती सावित्री देवी जिंदल का जन्मदिन सोमवार को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस विशेष दिन पर जेएसपी फाउंडेशन द्वारा संयंत्र के आसपास के गांवों और शहर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या महिलाएं, बच्चे और जरूरतमंद लाभान्वित हुए। जेएसपी परिसर स्थित संजीवनी नर्सरी में पौधरोपण भी किया गया।
जेएसपी फाउंडेशन द्वारा नियमित तौर पर संयंत्र के आसपास गांवों और शहर में आयोजित होने वाले नियमित कार्यक्रमों के अलावा जिंदल स्टील एंड पॉवर के चेयरमैन श्री नवीन जिन्दल के जन्मदिन के अवसर पर 9 मार्च से ओपी जिंदल समूह की चेयरपर्सन इमरिट्स श्रीमती सावित्री देवी जिंदल के जन्मदिवस तक लोकोपकारी कार्यक्रमों की विशेष श्रृंखला शुरू की गई थी। 20 मार्च को इस विशेष सेवा पखवाड़े का समापन विविध आयोजनों के साथ किया गया। रायगढ़ के फूलमाली समाज सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में जेएसपी फाउंडेशन द्वारा छह माह का सिलाई प्रशिक्षण हासिल कर आत्मनिर्भर बन चुकी 58 महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। साथ ही महिलाओं के समूह का गठन कर उन्हें सिलाई मशीन भी उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती जानकी काटजू रहीं एवं जिंदल लेडिज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अनंदिता बंद्योपाध्याय रहीं। कार्यक्रम में श्रीमती काटजू ने महिला सशक्तिकरण एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जेएसपी फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने महिलाओं को प्रेरित किया कि वे आत्मनिर्भर बनकर स्वयं को साबित करें और समाज में अन्य महिलाओं के सामने आदर्श प्रस्तुत करें। उन्होंने श्रीमती सावित्री देवी जिंदल को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके मार्गदर्शन में किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के लिए आभार जताया। श्रीमती बंद्योपाध्याय ने ओपी जिंदल समूह की चेयरपर्सन इमरिट्स श्रीमती सावित्री देवी जिंदल के जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में जिंदल समूह देश के समग्र विकास में अपना योगदान पूरी प्रतिबद्धता के साथ दे रहा है। समूह के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के परिणामस्वरूप अब जमीनी स्तर पर सकारात्मक बदलाव भी परिलक्षित होने लगे हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में पार्षद रंजना पटेल, कुंती पटेल सहित महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।
इसके साथ ही आशा— द होप, उम्मीद, नीलांचल, नई उम्मीद, घरौंदा, चक्रधर बाल सदन, कौहाकुंडा वृद्धाश्रम सहित कई अन्य संस्थानों में बच्चों, बालिकाओं, बुजुर्गों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई एवं विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान बुजुर्गों ने श्रीमती जिंदल के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। इन कार्यक्रमों में जिंदल लेडिज क्लब की श्रीमती सुमन चौहान, श्रीमती गुरदीप कौर, श्रीमती दीप्ति भगत, श्रीमती शशि सिन्हा, श्रीमती सुमन अग्रवाल, श्रीमती दीपाली जैन, श्रीमती रजनी सिंह, श्रीमती नेहा, श्रीमती सीमा कुमार, श्रीमती कृष्णा गोयल, श्रीमती संतोष शर्मा, श्रीमती निशा अग्रवाल, श्रीमती अंजू अग्रवाल, श्रीमती विनया अग्रवाल, श्रीमती गीता सिंह, श्रीमती आरती तिवारी, श्रीमती रंजू सिंह, श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, श्रीमती अश्विनी चौधरी, श्रीमती हेमा सिन्हा, श्रीमती अलका गर्ग, श्रीमती नीरू सिंह, श्रीमती बबली ज्वाला, श्रीमती विनया करमोरे, श्रीमती ऋतु श्रीवास्तव, श्रीमती रीता देवी, श्रीमती प्रियंका अग्रवाल, श्रीमती अन्नू कौशिक सहित जिंदल लेडिज क्लब की सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।
पखवाड़ेभर से जारी लोकोपकारी कार्यक्रमों में सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम, शासकीय स्कूलों में विद्यार्थियों को जूतों का वितरण, बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए संचालित सभी केंद्रों में भोजन व्यवस्थाऔर वस्त्र वितरण, एचआईवी जांच शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, आंगनबाड़ी केंद्रों में खिलौने और फल वितरण, जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल—बिस्किट, चादर एवं गमछा वितरण, शिल्पग्राम एकताल में बफिंग मशीन एवं मिष्ठान्न वितरण, पूंजीपथरा क्षेत्र के विद्यालयों में बच्चों के जरूरत की सामग्री का वितरण एवं स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन सहित अनेक कार्यक्रम शामिल रहे। सैकड़ों जरूरतमंदों ने इन कार्यक्रमों का लाभ उठाया।
जेएसपी परिसर स्थित संजीवनी में रोपे गए पौधे
जेएसपी रायगढ़ के कार्यपालन निदेशक श्री सब्यसाची बंद्योपाध्याय एवं जिंदल लेडिज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अनंदिता बंद्योपाध्याय ने जेएसपी परिसर स्थित नर्सरी संजीवनी में लाल चंदन एवं सफेद चंदन के पौधे रोपे। इस दौरान सभी विभागप्रमुख एवं जिंदल लेडिज क्लब की सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।