Home Uncategorized कोयले से लोड 15 गाडिय़ा पकड़ाई

कोयले से लोड 15 गाडिय़ा पकड़ाई

38
0

36 घंटे के बाद खानापूर्ति कर छोड़े कोयलेे की जांच न तो पुलिस ने की न ही खनिज को सूचना दिया
मामला कही सेटिंग का तो नही
रायगढ़।
रविवार को देर शाम कोयले से लोड करीब 15 ट्रेलर को एक साथ पकड़कर चक्रधर नगर पुलिस मिनी स्टेडियम में खड़ी कराई। 36 घंटे बाद सोमवार की रात करीब 10.45 बजे सभी गाडिय़ों को छोड़ दिया गया। पुलिस की माने तो इन गाडिय़ों में सिर्फ एमव्ही एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। ओडि़सा से आई उक्त कोयले से संबंधित दस्तावेजों की जांच न तो पुलिस ने की न ही ख्निज विभाग से जांच कराई गई। जिले में कोयले का काला खेल इन दिनों जोरों पर है, इस खेल में उद्योग ट्रंसपोर्टर व संबंधित विभाग के सांठ-गांठ से इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में रविवार को शाम में चक्रधर नगर पुलिस एक साथ कोयले से लोड १५ गाडिय़ों को पकड़कर मिनी स्टेडियम लेकर पहुंची। सभी गाडिय़ों को अपने सुपुर्दगी में लेकर खड़ी कर दी गई। इस बीच किसी को कानो-कान खबर नहीं लगी कि उक्त कोयले से लोड गाडिय़ों को किस कारण् से पकड़ा गया है। इसके बाद संबंधितों का गाडिय़ों व थाने के आस-पास घुमना-फिरना शुरू हुआ। सोमवार की रात करीब 10.45बजे मिनी स्टेडियम से सभी गाडिय़ों को एक साथ छोड़ दिया गया। इस मामले को लेकर चक्रधर नगर थाना प्रभारी से चर्चा की गई तो उन्होने पहले तो बताया कि सामान्य जांच है, बाद में उक्त गाडिय़ों में एमव्ही एक्ट के तहत कार्रवाई किया जाना बताया गया। जबकि जानकारों की माने तो एमव्ही एक्ट में पुलिस मौके पर ही कार्रवाई करते हुए चालान कर गाडिय़ो को छोड़ देती है, लेकिन यहां तो बकायदा गाडिय़ों को थाने लाकर 36 घंटे तक रोका गया। इतना ही नहीं पुलिस द्वारा पकड़ी गई कोयले से लोड गाड़ी एक ही ट्रंसपोर्टर की थी जिसको लेकर पुलिस व ट्रांसपोर्टर दोनो ही इत्तफाक बता रहे हैं।
कोयले की जांच ही नहीं कोयले से लोड उक्त गाडिय़ों में पुलिस ने एमव्ही एक्ट के तहत कार्रवाई की लेकिन जब थाना प्रभारी से यह पुछा गया कि कोयला कहां से आ रहा था कहां जा रहा था तो इस बारे में अनजान बने रहे, जबकि सूत्रों की माने तो कोयला गोपालपुर ओडि़सा माइंस से निकला था और चंद्रपुर की ओर जा रहा था। लेकिन कोयले की जांच न तो पुलिस ने की न ही इसकी जांच के लिए खनिज विभाग को सूचना दी गई।
खनिज विभाग कोयले के काले खेल को लेकर सुस्त खनिज विभाग में ईडी की कार्रवाई के बाद जब से फेरबदल किया गया है तब से कार्रवाई के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति का खेल चल रहा है। कोयले के काले खेल को लेकर अब तक न तो कोल डिपो की जांच की गई है न ही कोयले पर कोई बड़ी कार्रवाई विभाग द्वारा की गई है। कुलमिलाकर देखा जाए तो कोयले के खेल को लेकर खनिज विभाग सुस्त दिख रहा है।
वर्सन
हां कोयले से लोड 15 गाडिय़ां पकड़ी गई थी, रविवार को शाम में पकड़े थे सोमवार को छोड़ा गया है। इसमें एमव्ही एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। कोयला कहां से ला रहे थे कहां जा रहा था इस बारे में जानकारी नहीं है। मै आपसे मिलकर बात करता हूं।

एनके पैंकरा, थाना प्रभारी चक्रधर नगर
वर्सन
पिछले दिनों पुलिस द्वारा कोयले से लोड गाड़ी पकडऩे की कोई जानकारी नहीं है। यह पुलिस की कार्रवाई होगी खनिज विभाग का इसमें कोई रोल नहीं है। प्रवीण चंद्राकार, एएमओ,खनिज विभाग