Home Uncategorized स्वच्छता के पड़ाव का तीसरा चरण, रेलवे स्टेशन का बदला नजारा…

स्वच्छता के पड़ाव का तीसरा चरण, रेलवे स्टेशन का बदला नजारा…

63
0

रायगढ़। इंडियन स्कूल एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में शुरू हुए सात श्रमदान शनिवार कार्यक्रम का आज तीसरा शनिवार सफलतापूर्वक समाप्त हुआ… इस दौरान इंडियन स्कूल के शिक्षक, विद्यार्थी एवं अभिभावकों ने नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन के आसपास के जगह की साफ सफाई की ,साथ ही उन्होंने दुकानदारों एवं लोगों से स्वच्छता अपनाने की अपील की… इस दौरान नगर निगम निरीक्षक राजू पांडे ने कुछ दुकानों के आसपास गंदगी को देखते हुए दुकानदारों का चालान काटा , साथ ही उन्हें आगे भी साफ सफाई रखने की हिदायत दी… उन्होंने कहा कि रायगढ़ को स्वच्छ रखना सिर्फ कुछ लोगों की ही जिम्मेदारी नहीं है बल्कि हम सभी को मिलकर आगे आना होगा… इंडियन स्कूल के द्वारा शुरू की गई इस अनोखी पहल का हम सबको भागीदार बनना चाहिए.. साथ ही जब जिन्हें जैसी सुविधा हो स्वच्छता को अपनाते हुए अपने आसपास की सड़क, नाली तथा कूड़े के ढेरों की साफ़ – सफाई करनी चाहिए… इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छthon और सात श्रमदान शनिवार यह ऐसे अनूठे पहल हैं जिनके माध्यम से स्वच्छता के पायदान में रायगढ़ पहला नंबर हासिल कर सकता है लेकिन यह तब संभव होगा जब हम सब मिलकर इस पहल से जुड़ेंगे , उन्होंने अपील किया है कि सात श्रमदान शनिवार के चौथे शनिवार एवं आगामी अन्य श्रमदान शनिवार को समस्त रायगढ़ वासियों को मिलकर इसका हिस्सा बनना चाहिए तथा स्वच्छता की इस मुहिम को एक नए आयाम पर पहुंचाना चाहिए… इंडियन स्कूल की प्राचार्या श्रीमति प्रिया कपिल ने कहा कि यह बेहद हर्ष का विषय है कि रायगढ़ वासी हमारे इस स्वच्छता के मुहिम से जुड़ रहे हैं तथा स्वच्छता की आदत को अपने जीवन में अपना रहे हैं …हम आशा करते हैं कि रायगढ़ वासी न सिर्फ सात शनिवार को ही बल्कि हर दिन स्वच्छता के लिए एक घंटा जरूर देंगे… उम्मीद करती हूं कि हमारी इस पहल के साथ रायगढ़ में स्वच्छता को लेकर बदलाव जरूर देखने को मिलेगा… साथ ही यह भी गुज़ारिश करती हूं कि आगामी शनिवार को अधिक से अधिक लोग स्वच्छता से जुड़ कर हमारी इस मुहिम को सफल बनाए .. इस दौरान इंडियन स्कूल के एक्टिविटी इंचार्ज उत्तम नायक, आयुषी त्रिपाठी, रीमा वैष्णव, कामिनी सिंह, कोमल अरोरा, देवेंद्र उपाध्याय, श्वेता सिंह, राजनंदिनी, सुलोचना, इंदु साहू, शाहीन मुख्तार, रश्मि दुबे, आदि शिक्षकगण मौजूद रहे… इनके साथ ही कृष्णा सूर्यवंशी, प्रवीण तिवारी, निशा तिवारी ,साधना पोद्दार, निर्मल पोद्दार ,अरविंद दिवेदी आदि अभिभावक गण एवम छात्र – छात्राएं मौजूद रहे…