नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में जारी सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ दिल्ली पहुंच गए। मुख्यमंत्री की दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात संभावित है और राज्यसभा के उम्मीदवारों के नामों का फैसला हो सकता है। राज्य की रिक्त हो रही तीन राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होना है और नामांकन भरे जाने की अंतिम तारीख 13 मार्च है। कांग्रेस के खाते में तीन में से दो सीटों के आने की संभावना बनी हुई है, इसी के चलते कांग्रेस में उम्मीदवारों के नामों को लेकर मंथन चल रहा है। राज्य से कांग्रेस की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह को बड़ा दावेदार माना जा रहा है।
सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ आगामी दो दिनों तक दिल्ली में रहने वाले हैं और इस दौरान उनकी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात संभावित है, जिसमें राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों के नामों को तय कर लिया जाएगा।