करोंद में रवीन्द्र भवन की तर्ज पर बनेगा कन्वेंशन सेंटर
करोंद के युवाओं लिये बनेगा खेल परिसर
मंत्री सारंग के नेतृत्व में वार्ड 40 और 79 पहुँची विकास यात्रा
भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने गुरूवार को विकास यात्रा के दौरान कहा है कि भोपाल के रवीन्द्र भवन की तर्ज पर करोंद क्षेत्र में कन्वेंशन सेंटर बनाया जायेगा। इसी के साथ क्षेत्र के युवाओं के लिये भव्य खेल परिसर का भी निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि करोंद क्षेत्र को उप नगर बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम सिद्ध होगा।
करोंद में रवीन्द्र भवन की तर्ज पर बनेगा कन्वेंशन सेंटर
मंत्री सारंग ने वार्ड-79 में करोंद चौराहे पर कार्यक्रम में कहा कि करोंद क्षेत्र को भोपाल के उप नगर के रूप में विकसित करने के लिये निरंतर विकास कार्य किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में रवीन्द्र भवन की तर्ज पर करोंद क्षेत्र में करोड़ों की लागत से कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कन्वेंशन सेंटर बहु-उपयोगी होगा, जहाँ बड़े सांस्कृतिक और धार्मिक समारोह सम्पूर्ण भव्यता के साथ हो सकेंगे। मंत्री सारंग ने करोंद में चिन्हित स्थान पर खेल परिसर के निर्माण की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस खेल परिसर में स्वीमिंग पूल भी बनाया जाएगा।
ऐशबाग अंडरपास का अतिक्रमण हटेगा
मंत्री सारंग ने कहा कि ऐशबाग में अंडरपास के समीप अतिक्रमण की समस्या से शीघ्र ही जनता को निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि अंडरपास पर अतिक्रमण होने से रहवासियों को आवागमन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
एक हजार से अधिक लाभार्थियों को मिला केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं का लाभ
मंत्री सारंग ने वार्ड-40 और 79 में हितलाभ वितरण कार्यक्रम में अटल पेंशन योजना, आयुष्मान कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, कर्मकार कार्ड, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली, मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स, संबल योजना 2.0 सहित विभिन्न योजनाओं के एक हजार से अधिक लाभार्थियों में हितलाभ वितरण किया। कार्यक्रम में मंत्री सारंग ने कहा कि विकास यात्रा के माध्यम से करोड़ों की लागत से विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण के साथ ही पात्र हितग्राहियों को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जा रहा है। जन-जन की समस्याओं का निदान भी मौके पर ही किया जा रहा है।
मंत्री सारंग ने भरे हितग्राहियों के आवेदन
मंत्री सारंग ने विकास यात्रा में वार्ड-40 और 79 में प्रत्येक घर पहुँचे और जनता की समस्याओं को सुना एवं उनका तत्काल निराकरण भी किया। वार्ड-40 में इंदिरा कॉलोनी निवासी श्रीमती प्रीति विश्वकर्मा एवं संतोष सैनी ने गरीबी रेखा का राशन कार्ड न होने की समस्या मंत्री सारंग को बताई। मंत्री सारंग ने स्वयं उनके आवेदन भर कर तत्काल राशन कार्ड बनवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। मंत्री सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में जन-प्रतिनिधि स्वयं नागरिकों के द्वार पर पहुँच कर उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण कर रहे हैं। यह मुख्यमंत्री चौहान के सुशासन और जन-कल्याण की रीति-नीति का परिणाम है।
वार्ड-40 और 79 को मिली करोड़ों की सौगात
मंत्री सारंग ने कहा कि वार्ड-40 में खटीक कॉलोनी में संजीवनी केंद्र एवं नालियों का निर्माण होगा, इंदिरा नगर कॉलोनी एवं जैन मंदिर में स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। उन्होंने नालियों के निर्माण कार्य का भूमि-पूजन, दुर्गा मंदिर से बाग उमराव दुल्हा अंडर ब्रिज वाली गली में सीसी रोड का भूमि-पूजन के साथ ही अहमद अली कॉलोनी में संपूर्ण कॉलोनी की सीसी रोड के निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया। उन्होंने बाग उमराव दूल्हा से बरखेड़ी फाटक तक डामरीकरण कार्य की घोषणा की। मंत्री सारंग ने वार्ड-79 में विश्वकर्मा कॉलोनी में नाली निर्माण और राधाकृष्ण नगर में सड़क निर्माण का भी भूमि-पूजन किया।
बाग उमराव दूल्हा में गैस राहत डिस्पेंसरी और शासकीय स्कूल का किया निरीक्षण
मंत्री सारंग ने विकास यात्रा के दौरान वार्ड-40 के बाग उमराव दूल्हा स्थित गैस राहत डिस्पेंसरी और शासकीय हाई स्कूल का निरीक्षण किया। यहाँ उन्होंने पेशेंट रजिस्टर के साथ ही दवा वितरण केंद्र सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मंत्री सारंग ने पेयजल के लिये अतिरिक्त पानी की टंकी की व्यवस्था कराने की घोषणा की।