Home Uncategorized अवैध प्लॉटिंग में मुरुमी सड़कों पर JCB क्यों नहीं चलवा रही जिला...

अवैध प्लॉटिंग में मुरुमी सड़कों पर JCB क्यों नहीं चलवा रही जिला प्रशासन…? क्या रजिस्ट्री रोकना ही सही विकल्प…? कानूनी कार्यवाही करने परहेज क्यों…? अवैध प्लाटिंग को राजनीतिक व प्रशासनिक संरक्षण…SNG कालेज के पास अवैध प्लॉटिंग में SDM ने चलवाया था बुलडोजर…किसके आदेश से पुनः बन गया मुरुमी रोड…जिला प्रशासन पर उठ रही उंगलियां…

103
0

रायपुर-मुंगेली / मुंगेली जिले में भूमाफियाओं पर कानूनी कार्यवाही न होने से वे बेलगाम होते जा रहे हैं और अपनी मनमानी करते हुए जमीन खरीददारों को बेवकूफ बनाया जा रहा हैं। जमीन खरीददार भी इन भूमाफियाओं की बातों में आकर अपने शामियाने बनाने का सपना चकनाचूर कर देता हैं। कई कालोनियों में तो अभी तक मूलभूत सुविधाओं के लिये हाहाकार मचा हुआ हैं।
मुंगेली में जिस हिसाब से यहाँ अवैध प्लाटिंग की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही हैं उसे देख यही लगता हैं कि कहीं न कहीं जिला प्रशासन के कुछ भ्रष्ट अफसरों और कर्मचारियों का भी इन्हें आशीर्वाद प्राप्त है ? मुंगेली में अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिलने के बाद नोटिस देकर मामले को ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास किया जाता रहा हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी वर्तमान में कुछ गिने चुने विशेष जगहों पर रजिस्ट्री पर रोक भी लगा दिया गया हैं, और अवैध प्लॉटिंग में रजिस्ट्री नहीं हो रही हैं, बताया जाता हैं कि यह प्रतिबंध लगभग 3 महीनों से हैं। जबकि मुंगेलीवासियों के कहे अनुसार अब जिला प्रशासन द्वारा अवैध प्लाटिंग करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंगेली के SNG कॉलेज के बगल में ही बड़े पैमाने पर अवैध प्लाटिंग किया जा रहा था, जब इसकी खबर पत्रकारों द्वारा प्रकाशित किया गया था एवं अधिकारियों से शिकायत की गई थी तब तत्कालीन SDM नवीन भगत ने इस अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलवा मुरुमी सड़क उखड़वा कार्यवाही की गई थी, लंबे समय से इस अवैध प्लाटिंग की मुरुमी सड़क उखड़ी हुई वैसी ही पड़ी थी, परंतु वर्तमान में अवैध प्लाटिंग करने वाले भूमाफियाओं व जमीन दलालों का इतना दुस्साहस हो गया कि तत्कालीन SDM द्वारा किये गए कार्यवाही के बाद इस अवैध प्लाटिंग में उखड़े मुरुमी रोड को पुनः सुधार/ मरम्मत कर दिया गया हैं और वेयर हाउस के बिल्डिंग के बगल से इसका रास्ता बना पुनः बड़े पैमाने पर अवैध प्लाटिंग किया जा रहा हैं, आश्चर्य की बात तो यह कि जब तत्कालीन SDM नवीन भगत के द्वारा कार्यवाही करते हुए बुलडोजर से मुरुमी सड़क उखाड़ दिया गया था तो किसके आदेश व संरक्षण से पुनः मुरुमी सड़क बनवा दिया गया हैं, ऐसे में अब संबंधित अधिकारियों की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह उठ रहा हैं ? इसके साथ ही इस अवैध प्लाटिंग के लिए बहुत सारे हरे भरे पेड़ों की भी कटाई की गई हैं। अब सवाल यह उठता हैं कि SNG कालेज के पास प्लॉटिंग करने वालों को किसका संरक्षण हैं, क्या वह प्रशासनिक सरंक्षण हैं या राजनीतिक संरक्षण ? जनता के मन में ऐसे कई सवाल उठ रहे हैं…क्योंकि जिला प्रशासन द्वारा इस जगह पर कार्यवाही करने के बाद पुनः इस जगह पर मुरुमी सड़क बना दिया गया हैं। अब देखना यह हैं कि जिला प्रशासन द्वारा इस अवैध प्लाटिंग में रजिस्ट्री पर रोक लगाती हैं या पुनः बुलडोजर चलवाती हैं या कानूनी कार्यवाही करती हैं ? साथ ही इस अवैध प्लाटिंग में फ्री होल्ड जमीन के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं, जिसकी पुष्टि दस्तावेज अवलोकन के बाद स्पष्ट हो जाएगी।