मुंगेली/ मुंगेली क्षेत्र में भूमाफियाओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा हैं, और इन भूमाफियाओं और जमीन दलालों के चलते भोलेभाले जमीन खरीददार उनके चंगुल में फंसते जा रहे हैं। हाल ही में एक बड़ी जानकारी निकल के सामने आ रही हैं जिसमें मुंगेली के एक प्रसिद्ध कपड़ा व्यवसायी और एक नेता का नाम सामने आ रहा हैं जिनके द्वारा नवागांव-घुठेरा रोड में एक बड़े पैमाने पर अवैध प्लाटिंग कर टुकड़ों में प्लॉट बेच दिया गया हैं, जबकि उस प्लॉट/जगह के लिए पहुंच मार्ग नहीं हैं। ये वही हैं भूमाफिया हैं जो जमीन खरीददार को बेवकूफ बना उनसे फर्जी रजिस्ट्री करवा लेते हैं, दूसरे जमीन को दिखा किसी और जमीन की रजिस्ट्री कर देते हैं, दूसरे की निजी जमीन या सरकारी जमीन को अपना बता किसी दूसरे खसरा नम्बर की जमीन की रजिस्ट्री कर देते हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी हाल ही में मुंगेली दाऊपारा मुख्य मार्ग से घुठेरा-नवागांव रोड में शराब दुकान के पास ऐसा ही एक बड़ा गम्भीर मामला सामने आया हैं जहां इस कपड़ा व्यवसायी भूमाफिया द्वारा किसी दूसरे की निजी जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवा दी हैं और उसे ही पहुंच मार्ग/सड़क बता आगे कई एकड़ जमीन में अवैध प्लाटिंग कर जमीन बेच दी गई हैं, जब इस बात की भनक उस निजी जमीन के स्वामी को पता चला तो उसने अपने जमीन की घेराबंदी करते हुए बड़ा गेट लगते हुये सूचना बोर्ड लगा दिया गया हैं।
घुठेरा-नवगांव रोड में दूसरे की जमीन को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करा उसमें 20 फ़ीट का खुद का रोड बता बड़े पैमाने पर अवैध प्लाटिंग की गई हैं अब जो इस अवैध प्लाटिंग में जमीन खरीद चुके हैं वे धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं उन लोगों को पहुंच मार्ग न मिलने से वे भी बहुत ही आक्रोशित हैं, जानकारी मिली हैं कि उनके द्वारा शिकायत/ज्ञापन देकर वृहद आंदोलन किया जाएगा।
मुंगेली क्षेत्र में भूमाफियाओं और जमीन दलालों द्वारा अवैध प्लॉटिंग करने के लिए सरकारी जमीनों और किसानों की जमीन हड़पने कई तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे थे पर अब इनकी बुरी नजर निजी स्वामित्व की जमीनों पर भी बनी हुई हैं। मुंगेली क्षेत्र में भूमाफियाओं द्वारा दूसरे की जमीन को अपना बता रजिस्ट्री कर बेचना या आवागमन के लिये दुसरो की जमीनों पर खुद का रास्ता बता कर जमीन खरीददारों को धोखा देना सामान्य बात हो गई हैं, जब मामला सामने आता हैं, जमीन खरीददार शिकायत करने की बात कहता हैं तो ऐसे में कुछ भूमाफियाओं द्वारा राजनीतिक संरक्षण का लाभ लिया जाता हैं।
कपड़ा व्यवसायी और उसके संरक्षकों पर हो सकती हैं FIR
नवागांव-घुठेरा रोड में किये गए अवैध प्लाटिंग में जमीन खरीदने वालों को पहुंच मार्ग/सड़क न मिलने व सड़क के नाम पर दूसरे की जमीन को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करा जमीन खरीददारों के साथ किये गए इस फर्जीवाड़े की शिकायत मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री, प्रभारी मंत्री, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से करने की जानकारी मिली हैं। कागजी दस्तावेजों के अवलोकन से पता चलता हैं कि अवैध प्लाटिंग में प्लॉटों को बेचने जब रास्ता ही नहीं था तो दूसरे की निजी जमीन को फर्जी तरीके से उस कपड़ा व्यवसायी भूमाफिया द्वारा रजिस्ट्री करवा लिया गया। जल्द ही इस मामले में शिकायत हो सकती हैं, उसके बाद इस मामले से जुड़े भूमाफियाओं और जमीन दलालों के खिलाफ मामला दर्ज हो सकता हैं।