गुडेली के सदाबहार ढाबा में 25 पेटी शराब जप्त, आरोपी जेल दाखिल
रायगढ़। गुडेली के सदाबहार ढाबा में नकली गोवा शराब की बिक्री करते हुए आबकारी एडीओ अनिल बंजारे की टीम ने ढाबा संचालक को रंगे हाथ पकड़ने में सफलता मिली है।जहाँ टीम को करीब 25 पेटी याने 12 सौ पाव जप्त किया है।आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया है।
सारंगढ़ आबकारी एडीओ अनिल बंजारे की टीम की मुखबिर से सूचना मिली कि गुडेली के सदाबहार ढाबा में नकली शराब अवैध तरीके से रखा हुआ है।सूचना पर आबकारी की टीम मौके पर जांच करने पर ढाबा के अंदर करीब 25 पेटी गोवा का शराब मिला। आबकारी की टीम ने जब गोवा के शराब की जांच किया तो पाया कि शराब नकली मिला।शराब की बोतल से लेकर होलोग्राम व लेबल पूरा डुप्लीकेट पाया गया। ऐसे में टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शराब को जप्त किया । बताया जा रहा है कि आरोपी से करीब 1 लाख 44 हजार कीमत की 12 सौ पाव जप्त किया है।वही ढाबा संचालक अंकित साहू के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामल दर्ज कर जेल भेज दिया है।
आखिर ब्रेजा कार है किसकी
आबकारी की टीम ने जब ढाबा संचालक अंकित से शराब के खेप के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि शराब को ब्रेजा कार में लेकर आया था,लेकिन ढाबा संचालक उस कार मालिक के संबंध जानकारी नही होने की बात कही जा रही है। हालांकि उसने बताया कि कार चंद्रपुर तरफ से आया था।ऐसे में वो आखिरकार वो ब्रेजा कार किसकी है जिसमें शराब की सप्लाई किया गया।
25 सौ रुपए में एक पेटी का सौदा
आबकारी अधिकारी ने बताया कि मिलावटी शराब की पेटी को तस्कर द्वारा ढाबा संचालक को 25 सौ रुपए में एक पेटी देने का रेट तय हुआ था,जबकि शासकीय दुकान में एक पेटी की कीमत करीब 5760 रुपए है।ऐसे में शराब की क्वालिटी किस प्रकार होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।