Home Uncategorized रोट्रेक्ट क्लब द्वारा छात्राओं को शिक्षण एवं आवश्यक सामग्रियों का किया गया...

रोट्रेक्ट क्लब द्वारा छात्राओं को शिक्षण एवं आवश्यक सामग्रियों का किया गया वितरण…

151
0

स्वतंत्र तिवारी – 9752023023

मुंगेली/ रोट्रेक्ट क्लब आफ मुंगेली के द्वारा शासकीय प्राथमिक अनुसूचित जनजाति कन्या शाला रामगढ़ में छात्राओं को स्वेटर, जूता, मोजा एवं शिक्षण समाग्री का वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ,इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, विशिष्ट अतिथि संकुल प्रभारी डॉ आई पी यादव और समन्वयक नेमचंद भास्कर रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया तत्पश्चात राष्ट्रगान व छत्तीसगढ़ी राजकीय गीत गाया गया।स्वागत भाषण क्लब के अध्यक्ष द्वारा दिया गया। सभी 50 छात्राओं को स्वेटर, जूता, मोजा, पेन,शीश, रबड़, कटर, बिस्किट, चॉकलेट का वितरण अतिथियों एवं क्लब के सदस्य के द्वारा किया गया। संकुल प्रभारी डॉ आई पी यादव द्वारा रोट्रेक्ट क्लब द्वारा किए गए कार्यों की सराहना एवं छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। एसडीएम आकांक्षा शिक्षा ने आदिवासी अनुसूचित जनजाति छात्राओं को अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया किया तथा इस आयोजन के लिए रोट्रेक्ट क्लब को बधाई व शुभकामनाएं दी गई। इस आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष मनीष वाधवा, सचिव राजू श्रीवास्तव, दिनेश गोयल, रामशरण यादव, नितेश ठाकुर, रितेश अग्रवाल, अनीष सोनी, गिरीश सुथार, दीपक कोटडिया, अनीष जैन, श्रीमती जिनेश्वरी जांगड़े अधीक्षका, हेमा मसीह, शिक्षिका गंगोत्री भगत का सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत मे आभार व धन्यवाद स्कूल की प्रधान पाठिका श्रीमती कामिनी श्रीवास्तव द्वारा किया गया।