Home छत्तीसगढ़ होली त्यौहार के मद्देनजर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने ली गई...

होली त्यौहार के मद्देनजर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने ली गई शांति समिति की बैठक

78
0

धमतरी। पुलिस अधीक्षक बीपी राज भानु के निर्देशानुसार कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी धमतरी के सभाकक्ष में होली त्यौहार के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु शहर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, वार्ड वासियों व होलिका दहन समिति के पदाधिकारियों को आमंत्रित कर शांति समिति की बैठक आहूत की गई । उक्त बैठक में पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा उपस्थित नागरिकों से होली त्यौहार शांतिपूर्वक, सौहाद्रमय वातावरण में मनाए जाने एवं शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने आवश्यक समझाईश दिया गया, साथ ही असामाजिक तत्वों की जानकारी देकर सहयोग करने की अपील भी की गई ।
मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा उपस्थित लोगों को छत्तीसगढ़ पुलिस के एक्के नंबर सब्बो बर डायल 112 की जानकारी देते हुए एंड्राइड मोबाइल में एप्लीकेशन डाउनलोड करने एवं आवश्यकता पड़ने पर उपयोग करने पर पुलिस के द्वारा त्वरित सहायता उपलब्ध कराए जाने के संबंध में जानकारी दी गई ।
उक्त बैठक में अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, डिप्टी कलेक्टर डी. सी. बंजारे, उप पुलिस अधीक्षक अरुण जोशी, नायब तहसीलदार विनोद कुमार साहू, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक भावेश गौतम एवं शहर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।