स्वतंत्र तिवारी – 9752023023
मुंगेली/ मुंगेली जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति लोरमी में महिला सशक्तिकरण के लिए विगत दिनों एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन लोरमी में किया गया। इस दौरान विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मयंक सोनी द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता, नालसा हेल्पलाईन नम्बर 15100, पाक्सो एक्ट, रैंगिंग एक्ट, गुड टच-बैड टच, भरण पोषण अधिनियम, घरेलू हिंसा, हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम, बाल विवाह, बाल श्रम आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। वहीं शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान के लिए महिलाओं का सशक्तिकरण आवश्यक है। बिना महिलाओं के सशक्तिकरण के उज्ज्वल एवं सशक्त राज्य की कल्पना अधूरी है। इस अवसर पर लोरमी एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल और तालुका विधिक सेवा समिति लोरमी के अध्यक्ष अनंतदीप तिर्की मौजूद थे।