Home मनोरंजन कोरोना पर टिकटॉक विडियो शेयर करने पर चार्मी कौर को मांगनी पड़ी...

कोरोना पर टिकटॉक विडियो शेयर करने पर चार्मी कौर को मांगनी पड़ी माफी

104
0

मुंबई। इस समय पूरी दुनिया जानलेवा कोरोना वायरस के कहर डरी हुई है। इसी बीच साउथ की फेमस ऐक्टर-प्रड्यूसर चार्मी कौर ने एक टिकटॉक विडियो शेयर किया जिसमें वह कोरोना वायरस के इंडिया में केस मिलने पर खुश हो रही हैं और इस वायरस के केस भारत में मिलने पर लोगों को मुबारकबाद दे रही हैं।
चार्मी के इस असंवेदनशील विडियो पर लोगों ने खासी नाराजगी जताई है। चार्मी ने इस विडियो में कहा, कोरोना वायरस दिल्ली और तेलंगाना में आ चुका है। ऐसा मैंने सुना है और यही न्यूज में भी है। इसके बाद खुश होते हुए चार्मी कहती हैं मुबारक हो कोरोना वायरस आ गया है।
हालांकि चार्मी को इस विडियो पर लोगों की इतनी लताड़ लगी कि उन्हें बाद में माफी मांगनी पड़ गई। बाद में उन्होंने ट्वीट कर कहा, मैंने आप सभी के सारे कॉमेंट्स पढ़े और मैं इस विडियो के लिए आपसे माफी मांगती हूं। यह बेहद संवेदनशील विषय पर बचकाना हरकत थी और मैं आगे से अपने रिऐक्शंस पर सजग रहूंगी क्योंकि मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी।
वैसे बता दें कि चार्मी कौर ने मुख्य तौर पर तेलुगू फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने तमिल, मलयालम और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। हिंदी फिल्मों में वह मुझसे दोस्ती करोगे, बुड्ढा होगा तेरा बाप और आर राजकुमार में दिखाई दी थीं।