Home Uncategorized फर्जी जाति मामले में मुंगेली हुआ फेमस….अमित जोगी की पत्नी ऋचा के...

फर्जी जाति मामले में मुंगेली हुआ फेमस….अमित जोगी की पत्नी ऋचा के खिलाफ FIR दर्ज… अब किसकी बारी…?

622
0

स्वतंत्र तिवारी – 9752023023

मुंगेली/ छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की बहू और जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी रिचा जोगी पर फर्जी जाति मामले में मुंगेली के सिटी कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। साथ ही जाति प्रमाण पत्र जारी करने वाले संबंधित अधिकारी की भी जांच कराए जाने की जानकारी मिली हैं। यह कार्यवाही राज्य स्तरीय छानबीन समिति के निर्देश पर की गई है। मुंगेली के जरहागांव क्षेत्र के पेंड्रीडीह में रिचा रूपाली साधु के नाम से अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी हुआ था जिस पर शिकायत के बाद छानबीन समिति ने जांच में फर्जीवाड़ा पाया था। जानकारी के मुताबिक रिचा जोगी के स्कूली दस्तावेज के साथ-साथ उसके परिवार के जमीन खरीदी बिक्री के दस्तावेजों में आदिवासी जाति का उल्लेख नहीं था, जांच के बाद मरवाही चुनाव के पहले उनका प्रमाण पत्र निरस्त किया गया था, जिसके चलते वह मरवाही से विधानसभा उपचुनाव नहीं लड़ पाई थी। अब राज्य स्तरीय छानबीन समिति के निर्देश पर मुंगेली आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त एलआर कुर्रे की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस ने सामाजिक प्रास्थिति प्रमाणीकरण का विनियमन 2013 की धारा 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया हैं। अब देखना हैं कि अमित जोगी इस मामले में क्या रुख अपनाते हैं ?
ऋचा जोगी के खिलाफ मुंगेली कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज होते ही मुंगेली में राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म हैं, मुंगेलीवासियों का कहना हैं कि फर्जी जाति के कारण मुंगेली एक बार फिर फेमस हो गया हैं, हाल ही में सत्तापक्ष के एक और जनप्रतिनिधि जो कि एक प्रशासनिक इकाई का अध्यक्ष हैं उसकी जाति को लेकर भी मुंगेली में तरह-तरह की चर्चाएं हैं, कुछ नेताओं और जनप्रतिनिधियों की माने तो इसके खिलाफ भी राजनीतिक दल शिकायत की तैयारी कर रहे हैं जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा कि भविष्य में उसके खिलाफ भी शिकायत, जांच उपरांत एफआईआर हो सकता हैं और उसे अध्यक्ष पद गंवाना पड़ सकता हैं ? इस मामले में न्यायालयीन कार्यवाही हेतु कुछ लोगों के सक्रिय होने की जानकारी मिली हैं।