Home छत्तीसगढ़ बदहाली का राह में जाता बस स्टैंड

बदहाली का राह में जाता बस स्टैंड

63
0

बालोद। प्रदेश में मॉडल के रूप में पहचान बनाने वाले शहीद वीरनारायण सिंह नया बस स्टैंड इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही हैं, नगर पालिका प्रशासन की उदासीनता व लापरवाही के चलते बस स्टैंड के बीचोंबीच गलत जगह पर ऑटो स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है।जिससे बस स्टैंड की सुंदरता पर ग्रहण लग जाएगा। जिसके लिए सिमेंट्रीकारण की खुदाई कर गड्डा किया जा रहा हैं। इससे लोगों व बस स्टेंड के व्यपारियो में नाराजगी में नराजगी देखी जा रही हैं।क्योंकि यहीं पर पहले से ऑटो और अन्य चार पहिया खड़े होने से वैसे ही ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है। हादसे होने का खतरा बना रहता है। इसके बाद भी नगर पालिका द्वारा जहां पर अस्थाई रूप से ऑटो खड़े किए जाते थे, वहीं पर उनके लिए स्टैंड बनाया जा रहा है।
स्टैंड निर्माण होने पर बस स्टैंड की खूबसूरती पर लग जाएगा ग्रहण
प्रदेश में मॉडल के रूप में पहचान बनाने वाले शहीद वीरनारायण सिंह बस स्टैंड की खूबसूरती पर ग्रहण लगाने के लिए पालिका प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठने लगे हैं सवाल,आखिर 8 से 10 ऑटो के लिए बस स्टैंड के बीचों बीच स्टैंड का निर्माण करने से नया बस स्टैंड की खूबसूरती समाप्त हो जाएगी।बस स्टैंड के मुख्य द्वार से प्रतिदिन सैकड़ो बसो की आवाजाही होती हैं, और इसी मार्ग से यात्रियों भी आना जाना करते हैं, बीच में टेक्सी स्टैंड बनने से बसो की आवाजाही से उक्त स्थल छोटा पड़ जाएगा, बस स्टैंड से दल्लीराहरा जाने वाली प्रवेश द्वार के बाई ओर खाली जमीन पड़ी हुई हैं जहाँ पर आसानी से टैक्सी स्टैंड का निर्माण किया जा सकता हैं, लेकिन पालिका प्रशासन की उदासीनता के चलते बस स्टेंड की खूबसूरती को बिगाड़ने में लगे हैं।
बस स्टेण्ड परिसर अतिक्रमण के चपेट में
बस स्टेण्ड परिसर के सामने गन्ना रस,गुपचुप,फल्ली ठेला वालो ने कब्जा कर लिया है, जिससे यात्रियों को आने जाने परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बस स्टेण्ड परिसर के अंदर व्यपारियो ने अपने दुकानों के बहार समानो को फैलाकर रखी हैं जिसके कारण परिसर छोटा हो गया हैं। परिसर के अंदर ही निचे में चना मुर्रा की दुकाने फैलाकर अपनी दुकानदारी कर रहे हैं। इससे यात्रियों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड रहा हैं, स्टेण्ड के सामने ही ठेले वालो का कब्जा हैं, ।स्टेण्ड के सामने ही चाट,फल्ली की ठेला लगा कर लोग अपनी दुकान दारी चला रहे हैं इसके बाद भी पालिका द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा हैं,