Home Uncategorized पुलिस विभाग द्वारा आयोजित “बाल सुरक्षा सप्ताह” चाईल्ड लाईन से दोस्ती…कार्यक्रम का...

पुलिस विभाग द्वारा आयोजित “बाल सुरक्षा सप्ताह” चाईल्ड लाईन से दोस्ती…कार्यक्रम का कल होगा शुभारंभ…एक सप्ताह का होगा आयोजन…विशेष अतिथियों की रहेगी मौजूदगी…

274
0

स्वतंत्र तिवारी – 9752023023

मुंगेली/ पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार बच्चों का संरक्षण एवं सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए बालकों, अभिभावकों व नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से मुंगेली पुलिस द्वारा “बाल सुरक्षा सप्ताह, चाईल्ड लाईन से दोस्ती अभियान” बाल सुरक्षा एवं बाल अधिकारों पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ कल सरदार वल्लभ भाई पटेल भवन मुंगेली (कमेटी हॉल) में दोपहर 12 होगा, जो दिनांक 14.11.2022 से 20.11.2022 तक चलेगा।
उक्त कार्यक्रम में थानेश्वर साहू अध्यक्ष, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग छ.ग. शासन, पुन्नुलाल मोहले विधायक मुंगेली, श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर अध्यक्ष, जिला पंचायत मुंगेली, संजीत बनर्जी उपाध्यक्ष, जिला पंचायत मुंगेली सहित मुंगेली कलेक्टर राहुल देव अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम जिला पुलिस बल मुंगेली एवं आस्था समिति जिला मुंगेली (छ.ग.) द्वारा आयोजित हैं।