Home व्यापार टाटा ग्रुप का यह मल्टीबैगर शेयर ₹291 से टूटकर ₹100 पर आ...

टाटा ग्रुप का यह मल्टीबैगर शेयर ₹291 से टूटकर ₹100 पर आ गया, 1 लाख का निवेश घटकर ₹34,000 रह गया

51
0

टाटा ग्रुप (Tata group) का एक शेयर लगातार अपने निवेशकों का घाटा कर रहा है। कभी छप्परफाड़ रिटर्न देने वाला यह शेयर इस समय अपने 52-वीक हाई से लगभग 65% तक टूट चुका है। टाटा ग्रुप का यह शेयर 11 जनवरी 2022 को अपने 52-वीक हाई 291.05 रुपये पर पहुंच गया था। इस शेयर का नाम टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लि.यानी (TTML)। वर्तमान में TTML का शेयर 100 रुपये पर है।
इस साल YTD में 54% टूटा शेयर
टीटीएमएल के शेयर इस साल YTD में अब तक 54% तक टूट चुका है। इस दौरान 216 रुपये से गिरकर 100 रुपये पर आ गया। यानी एक लाख का निवेश घटकर 46 हजार रह गया। वहीं, इसके 52-वीक हाई 291.05 रुपये पर 1 लाख लगाने वालों का निवेश घटकर 34 हजार रह गया। बता दें कि पिछले पांच दिन में यह शेयर लगभग 2% टूटा है। वहीं, सालभर में यह शेयर लगभग 53% चढ़ा है। टीटीएमएल टाटा ग्रुप की लार्ज कैप कंपनी है।
कंपनी का कारोबार क्या है?
टीटीएमएल, टाटा टेलीसर्विसेज की सब्सिडियरी कंपनी है। यह कंपनी अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है। कंपनी वॉइस, डेटा सर्विसेज देती है। कंपनी के ग्राहकों की लिस्ट में कई बड़े नाम है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक बीते महीने कंपनी ने स्मार्ट इंटरनेट बेस्ड सर्विस कंपनियों के लिए शुरू की है। इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, क्योंकि इसमें कंपनियों को फास्ट इंटरनेट के साथ क्लाउड बेस्ड सिक्योरिटी सर्विसेज और ऑप्टोमाइज्ड कंट्रोल मिल रहा है।