Home शिक्षा UG राउंड 2 काउंसलिंग की 19 नवंबर से शुरू होगी चॉइस फिलिंग

UG राउंड 2 काउंसलिंग की 19 नवंबर से शुरू होगी चॉइस फिलिंग

43
0
Portrait an unknown male doctor holding a stethoscope behind

भोपाल। मध्य प्रदेश नीट यूजी 2022 (MP NEET UG 2022) के लिए काउंसलिंग राउंड 2 (Counselling round 2) की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। UG काउंसलिंग राउंड 2 के लिए जारी हुए शेड्यूल के अनुसार वैकेंसी चार्ट 18 नवंबर को जारी की जाएगी। 19 नवंबर से 22 नवंबर तक चॉइस फिलिंग के साथ चॉइस लॉकिंग का भी मौका छात्रों को उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके लिए डीएमई मेडिकल एजुकेशन ऑफिस मध्य प्रदेश की ओर से एमपी नीट यूजी 2022 काउंसलिंग राउंड राउंड 2 का संशोधित शेड्यूल जारी किया गया है। वैसे उम्मीदवार जो अंडर ग्रैजुएट मेडिकल कोर्स में प्रवेश के इच्छुक हैं। वह एमपी ऑनलाइन पर जाकर संशोधित सेड्यूल चेक कर सकते हैं और इसे डाउनलोड कर प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
रिवाइज हुए शेड्यूल के मुताबिक मध्यप्रदेश NEET UG की वैकेंसी चार्ट 18 नवंबर को जारी की जाएगी। उम्मीदवार 19 नवंबर से 22 नवंबर तक फ्रेश चॉइस फिलिंग और चॉइस लॉकिंग कर सकेंगे। 25 नवंबर को परिणाम का आवंटन किया जाएगा। उम्मीदवार 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक अपनी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम पूरा कर सकेंगे।
इसके साथ ही एडमिशन के लिए एलॉटेड मेडिकल डेंटल कॉलेज में व्यक्तिगत रूप से रिपोर्ट कर सकेंगे। दूसरे राउंड में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवार और दूसरे राउंड में अपग्रेड का विकल्प जोड़ने वाले पहले दौर के उम्मीदवार 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक लॉगिन कर Upgradation का काम पूरा कर सकेंगे।
राउंड वन के लिए प्रवेश की आखिरी तिथि 14 नवंबर तक रखी गई है। वहीं सीट छोड़ने की आखिरी तिथि 15 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। दरअसल एमसीसी अखिल भारतीय कोटा की 15% सीटों के लिए एमबीबीएस बीडीएस काउंसलिंग का संचालन किया जा रहा है और इसके लिए प्रक्रिया संचालित की जा रही है।