बीजापुर। नक्सल विरोधी अभियान के तहत थाना बासागुड़ा की पुलिस टीम डीआरजी व एसटीएफ के साथ बलम नेण्ड्रा के लिए निकली थी कि इसी दौरान बलम नेण्ड्रा के जंगलों से जीडी नाला के पास विस्फोटक सहित दो संदिग्ध तथा नेण्ड्रा गुटटूम नाला के पास से दो संदिग्ध को गिरफ्तार किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ पर बलम नेण्ड्रा से पकड़े गए संदिग्धों ने अपना नाम कारम लच्छू उर्फ नेती उर्फ सुबन्न बलम नेण्ड्रा थाना बासागुड़ा एवं बंजामी हुंगा नेण्ड्रा थाना बासागुड़ा बताया है। तलाशी में इनके पास रखे थैला से 8 नग जिलेटिन, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, बरामद किया गया। विस्फोटक के अवैध परिवहन के संबंध कोई पर्याप्त आधार प्रस्तुत नहीं कर पाए और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
इसी तरह आवापल्ली थाना से डीआरजी और केरपिु 229 का संयुक्त बल कमरगुड़ा, पुन्नूर, नेण्ड्रा गुटटूम की ओर निकली थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने नेण्ड्रा गुटटूम नाला के पास से दो संदिग्ध को पकड़ा है। पूछताछ पर संदिग्धों ने अपना नाम कारम मासा गुटटूमनेण्ड्रा थाना बासागुड़ा, हुंगा कवासी गुटटूमनेण्ड्रा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर बताया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए संदिग्ध थाना आवापल्ली क्षेत्रान्तर्गत 24 मार्च 22 को मुरदण्डा दुर्गा मंदिर के पास सड़क निर्माण कार्य में लगी टिप्पर वाहन में आगजनी की घटना में शामिल थे। पकड़े गये नक्सलियों के विरूद्ध थाना बासागुड़ा एवं आवापल्ली में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर कोर्ट पेश किया गया है।