बाराद्वार। सक्ती विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू ने कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना से मुलाकात कर क्षेत्र के सड़क संबंधी समस्या, जिला विभाजन? के पश्चात बाराद्वार तथा नगरदा क्षेत्र के सोलह गांवों का बिजली एवं सहकारी बैंक शाखा अन्यत्र होने से होने वाली समस्या सहित ग्राम जगदल्ला में धान खरीदी उपकेंद्र खोलने हेतु छ: गांवो के किसानों के द्वारा पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू के अनुशंसा एवं हस्ताक्षर युक्त जो आवेदन ग्रामीणों द्वारा दिया गया था उस पर कोई पहल नहीं होते देख उस पर भी चर्चा की तथा कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना को ज्ञापन सौंपा।
सक्ती विधानसभा में सड़कों की दुर्दशा, घटिया निर्माण, टेंडर के पश्चात भी कार्य का प्रारंभ ना होना सहित अन्य कई मुद्दों को लेकर बीस अक्टूबर को बाराद्वार में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था तथा राज्यपाल, मुख्यमंत्री तथा कलेक्टर के नाम ज्ञापन तहसीलदार विष्णु प्रसाद पैकरा के माध्यम से दिया गया था।उन सभी समस्याओं का किस प्रकार समाधान निकाला जा रहा है तथा बाराद्वार एवं नगरदा क्षेत्र के सोलह गांवों का जिला विभाजन के पश्चात बिजली आफिस तथा सहकारी बैंक का शाखा अन्यत्र हो जाने आम जनता को होने वाली परेशानी तथा जगदल्ला में धान खरीदी खोलने के मांग पर विस्तृत चर्चा पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू ने कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना से की। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने सभी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की तथा समस्याओं के जल्द निराकरण का भरोसा दिया।इस अवसर पर बाराद्वार मंडल अध्यक्ष संतोष राठौर, किसान मोर्चा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लखन चंद्रा, महामंत्री दीपक ठाकुर, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री गोविंदा साहू उपस्थित थे।