Home मध्यप्रदेश 4 टैक्सियां बिना परमिट जप्त

4 टैक्सियां बिना परमिट जप्त

80
0

रीवा। परिवहन विभाग द्वारा लगातार चलाए जा रहे हैं चेकिंग अभियान के दौरान चार टैक्सियां बिना परमिट जप्त की गई। दिनांक 3/ 11/2022 को रीवा आरटीओ मनीष त्रिपाठी के साथ मिलकर परिवहन सुरक्षा स्क्वाड प्रभारी अजय मार्को एवं हनुमना चेकपोस्ट प्रभारी आरबी सिंह के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया ।
जिसमें रीवा मनिकवार रोड , रीवा गोविंदगढ़, हनुमना, चाकघाट, आदि जगहों पर वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान मौके पर ही 48 वाहनों के विरुद्ध चलानी कार्रवाही करते हुए 90800 रुपए का चालान वसूल किया गया।चेकिंग के चलते ही आज तीन वाहनों से लगभग ₹ एक लाख सत्तर हजार ₹ शासन का बकाया टैक्स भी जमा कराया गया।परिवहन विभाग द्वारा यात्री वाहनों एवं माल वाहनों के साथ चार पहिया वाहन जैसे सीट बेल्ट ओवरस्पीडिंग के विरुद्ध भी लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। परिवहन विभाग द्वारा कल जप्त हुए 5 वाहनों के प्रकरण भी निराकरण हेतु माननीय न्यायालय रीवा के समक्ष प्रस्तुत किए गए। चेकपोस्टो में पदस्थ स्टाफ के द्वारा दो पहिया वाहन चालकों को समझाइश भी गई की आपका जीवन कितना अनमोल है और आपको हेलमेट लगाना बहुत ही आवश्यक है। परिवहन विभाग द्वारा यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।