Home Uncategorized एसीबी ने रिश्वत लेते वन विभाग के अफसर को किया गिरफ्तार

एसीबी ने रिश्वत लेते वन विभाग के अफसर को किया गिरफ्तार

12
0

बिलासपुर। सीसीएफ उडदस्ता बिलासपुर में पदस्थ वन विभाग के अफसर गजेंद्र गौतम को एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर की टीम ने फर्नीचर संचालक से लाइसेंस बनाने की एवज में 50 हजार रुपए रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी सपन चौधरी ने बताया कि घटना 29 सितंबर 2022 की है।
उसलापुर ब्रिज के पास संचालित सत्या फर्नीचर के संचालक बाबू प्रधान के पुत्र सत्यभान प्रधान ने एसीबी बिलासपुर से शिकायत की थी कि, सीसीएफ उड?दस्ता बिलासपुर में पदस्थ गजेंद्र गौतम लाइसेंस नवीनीकरण के नाम पर 50 हजार की मांग की, और फर्नीचर संचालक को डरा धमका कर 33000 रुपये ले लिए। शेष रकम को पाने वन विभाग के अफसर गजेंद्र गौतम लगातार फर्नीचर संचालक के ऊपर दबाव बना रहा था। फर्नीचर संचालक ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर से कर दी। अधिकारियों ने जब शिकायत को सही पाया इस आधार पर वन विभाग के अफसर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।