रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग द्वारा बच्चों के संरक्षण के लिए लागू कानूनों पर नया रायपुर रोड स्थित होटल में 06 नवम्बर को सुबह 10 बजे से त्रैमासिक समीक्षा बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा । आयोजन में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और यूनिसेफ भी सहयोग करेंगे। बैठक में किशोर न्याय अधिनियम (बालकों की देखरेख और संरक्षण) 2015 तथा पॉक्सो एक्ट(लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम ) 2012 के प्रावधानों के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीशों द्वारा किशोर न्याय बोर्ड में लंबित प्रकरणों की जिलेवार समीक्षा की जाएगी। बैठक में जिलों के न्यायिक अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई के अधिकारी, बाल कल्याण समितियों के अधिकारी अपने जिलों की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। आयोग का मानना है कि त्रैमासिक समीक्षा से संस्थाओं द्वारा किये जाने वाले कार्यों में तेजी और स्पष्टता आएगी।