Home छत्तीसगढ़ पीसीसी महामंत्री और कद्दावर नेता अटल श्रीवास्तव के ऐतिहासिक हुए सम्मान समारोह...

पीसीसी महामंत्री और कद्दावर नेता अटल श्रीवास्तव के ऐतिहासिक हुए सम्मान समारोह से मुंगेली जिला कांग्रेस अध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्ष के कांग्रेस प्रत्याशी ने बनाई दूरी…दूरी की वजह कहीं ईर्ष्या तो नही?

681
0

बिलासपुर/ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री, लोकसभा प्रत्याशी और कद्दावर नेता अटल श्रीवास्तव सरल स्वभाव, कुशल नेतृत्व क्षमता के लिए लिए जाने जाते है, उनके प्रभावशाली व्यक्तित्व के कारण ही कांग्रेसियों और अटल टीम के द्वारा अटल श्रीवास्तव का गुरुवार को बिलासा पुत्र अटल सम्मान समारोह 2020 कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें बिलासपुर लोकसभा के सभी क्षेत्रों से कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता और नगरीय चुनावो तथा त्रिस्तरीय चुनावों में जीते कांग्रेसियों के द्वारा अटल श्रीवास्तव का ऐतिहासिक स्वागत कर सम्मान किया गया। जिसमें कांग्रेसियों में एक अलग ही उत्साह एवं खुशियां दिख रही थी। एक ओर जहां लोकसभा क्षेत्र के अधिकांश संगठन प्रमुखों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी तो वही दूसरी ओर मुंगेली कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय और नगर पालिका के कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी रहे हेमेंद्र गोस्वामी की अनुपस्थिति कार्यक्रम में चर्चा का विषय बना रहा, कुछ कांग्रेसियों द्वारा आपस मे किये जा रहे चर्चा में सुना गया कि लोकसभा चुनाव के पहले टिकट के लिए हेमेंद्र ने भी प्रयास किया था, परंतु अटल श्रीवास्तव को टिकट मिल गया, जिससे कही न कही हेमेंद्र गोस्वामी को यह बात चुभी होगी। उसके अलावा मुंगेली से विधानसभा, लोकसभा, नगरीय निकाय और जनपद चुनाव में कांग्रेस असफल रही जो जिला कांग्रेस कमेटी के अकुशलता को प्रदर्शित करता हैं, परंतु जब मुंगेली जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव होना था तब प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव को इसकी जवाबदारी आलाकमान ने दी, अटल श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व के चलते मुंगेली में जिला पंचायत अध्यक्ष पद कांग्रेस के पक्ष में आया, कांग्रेसियों के साथ अन्य लोगों ने भी कहा कि अगर जिला पंचायत चुनाव में अटल श्रीवास्तव प्रभारी नही होते तो जिला पंचायत में कांग्रेस के पक्ष में अध्यक्ष उपाध्यक्ष नही बन पाते ? इससे ऐसा प्रतीत होता हैं कि अटल श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व को कुछ लोग पचा नही पा रहे है या यूं कहें कि अटल श्रीवास्तव की मुंगेली में नेतृत्व करने से पार्टी प्रमुख एवं अध्यक्ष बनने से चुके लोगों के पेट मे दर्द शुरू हो गया हैं बहरहाल मुंगेली में सुबह से यह राजनीतिक चर्चा होती रही कि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्ष पद के कांग्रेसी दावेदार आखिर अटल श्रीवास्तव के सम्मान समारोह से परहेज क्यों किये ? क्या उनके पास कोई और बहाना हैं ?
अटल श्रीवास्तव के सम्मान समारोह में मुंगेली जिले के अटल टीम के पार्षद अरविंद वैष्णव, पूर्व पार्षद संजय जायसवाल, सोम वर्मा, स्वतंत्र मिश्रा सहित ज़िला पंचायत के सभी विजयी प्रत्याशी, जिले के विजयी हुए नगर पंचायत, जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने अटल का सम्मान करते हुए आभार प्रगट किया। लोरमी से सोनू चंद्राकर और सागर सिंह ने भी अपने समर्थकों सहित कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी।
सम्मान समारोह में अटल श्रीवास्तव भावुक हो गए तथा अपने विचारों और सिद्धांतों को उपस्थित कांग्रेसियों के बीच रखा, अटल श्रीवास्तव ने कहा कि यह सम्मान किसी व्यक्ति का नही बल्कि पूरे प्रदेश नेतृत्व और पूरे संगठन का हैं, अटल श्रीवास्तव के संबोधन को सभी कांग्रेसी लगन से सुन रहे थे, समारोह लखीराम ऑडिटोरियम में आयोजित था जहाँ भारी संख्या में कांग्रेसी एवं अटल टीम मौजूद थी।