जबलपुर। अगर हौसले बुलंद हों तो फिर सफलता आपके कदम चूमेगी. संस्कारधानी जबलपुर (Jabalpur) की एक छात्रा ने अपनी मेहनत और जज्बे से ऐसी ही सफलता अर्जित की है. ऋषिका श्रीवास्तव नाम की छात्रा ने फिट इंडिया मूवमेंट स्कीपिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित स्किपिंग प्रतियोगिता (National Rope Skipping Competition) में गोल्ड मेडल जीता बल्कि वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) भी बना डाला. बता दें, दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम (Talkatora Stadium) में आयोजित हुई राष्ट्रीय रोप स्किपिंग प्रतियोगिता में 19 राज्यों के 900 छात्रों ने भाग लिया था।
क्या है रिकॉर्ड
जबलपुर की ऋषिका ने इस रोप स्किपिंग के इवेंट में 1 घंटे 2 मिनट में 5000 से ज्यादा बार रस्सी कूदने का रिकॉर्ड बनाया है. ऋषिका बताती हैं कि इसके लिए उन्होंने दिन रात मेहनत की है. सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली ऋषिका को रस्सी कूदने के खेल में शुरुआत से ही दिलचस्पी थी. स्कूल में छठवीं क्लास से ही ऋषिका ने इस खेल में भविष्य तलाशना शुरू कर दिया था. स्कूल में रस्सी कूदने की प्रैक्टिस कराई गई जिसके बाद धीरे-धीरे ऋषिका ने कई प्रतियोगिताओं में अपना जौहर दिखाया।
ऋषिका ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित की गई नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया. ऋषिका बताती हैं कि उनका मकसद इसी खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए मेडल जीतना है।
ऋषिका की मां ने क्या कहा
ऋषिका की मां विमलेश श्रीवास्तव का कहना है कि, बेटी की दिलचस्पी को देखते हुए उन्होंने उसकी तैयारी में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद भी उन्होंने ऋषिका को कभी रोका नहीं है. हालांकि ऋषिका को पिछले साल इंटरनेशनल इवेंट में हिस्सा लेने का मौका मिला था लेकिन पासपोर्ट ना होने के चलते वह नहीं जा पाईं थी. आने वाले दिनों में ऋषिका रोप स्किपिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जरूर जाएगी. बता दें कि दिल्ली में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक पुरस्कार दिल्ली ने जीते जबकि मध्य प्रदेश दूसरे नंबर पर रहा।