भोपाल। प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी भरत यादव ने निर्देशित किया है कि कंपनी द्वारा क्रियान्वित की गयी पेयजल योजनाओं के बिजली बिलों का भुगतान संबंधित नगरीय निकायों द्वारा किया जाये। उन्होंने कहा कि संविदाकारों द्वारा जिन परियोजनाओं के संपूर्ण क्षेत्र अथवा चिन्हित डीएमए में 80 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ताओं को जल प्रदाय किया जा रहा है तथा परियोजनाओं के सफल ट्रायल रन की अवधि तीन माह पूरी हो चुकी है, ऐसी समस्त परियोजनाओं में अनुबंध के अनुसार विद्युत बिलों के भुगतान का दायित्व संबंधित नगरीय निकायों का है। उल्लेखनीय है कि नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा एशियन डेवलपमेंट बैंक,विश्व बैंक और केएफडब्ल्यू बैंक से प्राप्त वित्तीय सहयोग से जल प्रदाय और सीवरेज परियोजना का कार्य किया जा रहा है।