Home Uncategorized कलेक्टर ने जन चौपाल में सुनी नागरिकों की समस्याएं, किया यथा सम्भव...

कलेक्टर ने जन चौपाल में सुनी नागरिकों की समस्याएं, किया यथा सम्भव समाधान

20
0

रायपुर। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में जनचौपाल के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। उन्होंने जनचौपाल के माध्यम से जिले के दूर-दराज के क्षेत्रों से आए नागरिकों, ग्रामीणजनों, महिलाओं, वृद्धजनों की समस्याओं को सुना और आवेदनों पर नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। आज जन चौपाल में 15 से अधिक लोगों ने आवेदन दिया। इन आवेदनों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कलेक्टर डॉ भुरे ने संबंधित अधिकारियों से दुरभाष पर चर्चा कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली और यथासंभंव कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।
आज जनचौपाल में अकोली के सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश दीवान ने अकोली-मांढर सड़क की आवश्यक मरम्मत करवाने के लिए आवेदन किया, जिस पर कलेक्टर ने एस.डी.एम रायपुर को फोन कर तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी प्रकार चंगोराभांठा निवासी केशव प्रसाद तिवारी ने अपनी दुकान पुत्र को दान देने की अनुमति लेने के लिए आवेदन किया। कलेक्टर ने प्रकरण को उचित प्रतिवेदन के लिए भेजने की जानकारी दी। इंदिरा चौक, अभनपुर निवासी विभा पांडे, ने मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक सहायता योजना का लाभ दिलाने आवेदन दिया, कुकरीपारा निवासी फज़ल हक ने बैंक द्वारा लोन राशि गबन करने की शिकायत लेकर आवेदन दिया, बजरंग नगर आमापारा निवासी पूर्णिमा साहू ने छूटा हुआ कार्य वापिस दिलवाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया।
जनचौपाल में ग्राम बरतोरी के नागरिकों ने सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा गौठान और कचरा शेड निर्माण में घोटाला किए जाने की शिकायत की। डॉ भुरे ने तत्काल जांच कर मौका मुआयना कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश एसडीएम को दिए। वृंदावन नगर, कुशालपुर के निवासियों ने चबूतरा निर्माण करवाने के लिए और कुशालपर के प्रेम देवांगन ने सड़क का गड्ढा मरम्मत कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर डॉ भुरे ने रायपुर एसडीएम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।