मोनियों के रंग में रंगे मंत्री, दिवारी लोक गीत गाकर किया नृत्य
भोपाल। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसी नगर में आयोजित गोवर्धन मेला में पहुँचे। मंत्री राजपूत ने भगवान गोवर्धन की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की और मोनियों के साथ दिवारी लोक गीत गाकर क्षेत्रवासियों का उत्साह वर्धन किया। मंत्री राजपूत ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण 2 वर्ष तक गोवर्धन मेला नहीं हो पाया था।
श्री राजपूत ने कहा कि मेला हमारी समृद्ध परंपरा का प्रतीक है। दिवाली के बाद गोवर्धन मेला में मोनियों आते हैं जो अपनी परंपरा के अनुसार मेले में शामिल होकर दिवारी लोक गीत गाते है। यह परंपरा पूरे देश में सिर्फ बुंदेलखंड में ही है जो हमारी समृद्धशाली परंपरा का प्रतीक है।