स्वतंत्र तिवारी – 9752023023
मुंगेली/ शासन द्वारा गोवर्धन पूजा दिवस को गौठान दिवस के रूप में घोषित किया गया है. इसी तारतम्य में जरहागांव में आयोजित ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी जी सम्मिलित हुए. जरहागांव के अलावा कुआंगांव, धरमपुरा, कोना ग्राम में आयोजित गोवर्धन पूजा में भी संजीत बनर्जी सम्मिलित हुए. संजीत बनर्जी जी ने गौठान दिवस घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया। पारंपरिक पूजा अर्चना करने के पश्चात उन्होंने भगवान से क्षेत्र की खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि आज गौठान ग्रामीणों की आजीविका का साधन बन रहा है, हम सभी यदि सामूहिक प्रयास करें तो गौठान को लाभ का जरिया बना सकते हैं। संजीत बनर्जी ने आगे कहा कि ग्रामों को समृद्ध बनाने में हमारे राजीव युवा मितान क्लब के साथी भी मददगार हो सकते हैं. इस अवसर पर पूर्व विधायक चुरावन मंगेशकर, एसडीएम मुंगेली सुश्री आकांक्षा खलखो, जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू, जनपद पंचायत मुंगेली उपाध्यक्ष पवन पांडे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उमाशंकर साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामचंद्र साहू, नेशनल अवॉर्डी सूरज शर्मा, राजा, धीरसिह बंजारे, श्रीमती शारदा सतीश जांगड़े, ऋषि दीवान, मोनू जुगनू चतुर्वेदी, जितेंद्र कुमार साहू, मनोज साहू, संजय साहू, सतीश कुमार यादव, छत्रपाल साहू, अभिषेक साहू, शेख शकूर, सहित राजीव युवा मितान क्लब के युवा साथी एवं स्व सहायता समूह की सभी महिलाएं उपस्थित रहे।